businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश के शेयर बाजारों में रही तेजी

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 boom in the country stock markets 235675मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 31.45 अंकों की तेजी के साथ 31,747.09 पर और निफ्टी 15.00 अंकों की तेजी के साथ 9,786.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 73.86 अंकों की तेजी के साथ 31,789.50 पर खुला और 31.45 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 31,747.09 की ऊंचाई पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,885.11 के ऊपरी और 31,718.48 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 118.48 अंकों की गिरावट के साथ 14,923.06 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 92.69 अंकों की गिरावट के साथ 15,806.43 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.4 अंकों की तेजी के साथ 9,797.45 पर खुला और 15.00 अंकों या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 9,786.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,830.05 के ऊपरी और 9,778.85 के निचले स्तर को छुआ।



[@ क्या तीसरी शादी की फिराक में हैं आमिर खान? ]


[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]


[@ भारत में सिर्फ एक शख्स के पास यह शानदार बाइक]