businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केंद्र सरकार MCA-21 पोर्टल में खामियों को लेकर हितधारकों के साथ बैठक करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 center to hold meeting with stakeholders regarding flaws in mca 21 portal 568106नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 20 और 21 जून को एमसीए-21 वर्जन-3 पोर्टल से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए सभी हितधारकों को परामर्श के लिए बुलाया है। एमसीए-21 पोर्टल के वर्जन 2 से वर्जन 3 में शिफ्ट करने के दौरान सामने आ रही दिक्कतों को लेकर विभाग को कई व्यावसायिक संस्थाओं की शिकायतें मिली हैं।कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में सचिव मनोज गोविल द्वारा यह बैठक की जाएगी।

मंत्रालय ने ट्वीट किया, कॉरपोरेट मामलों के सचिव एलटीआई माइंडट्री, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया तथा दूसरे हितधारकों के साथ 20 जून को चेन्नई और 21 जून को हैदराबाद में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के वर्जन-3 पोर्टल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। परामर्श 20 जून को चेन्नई में आयोजित किया जाएगा, 21 जून को सचिव हैदराबाद में हितधारकों से मिलेंगे।

मंत्रालय ने 15 जून को एमसीए 21 वर्जन-3 से संबंधित मुद्दों पर दिल्ली में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की टीम के साथ-साथ आईटी कंपनी एलटीआई माइंडट्री के प्रतिनिधियों के साथ हितधारकों के परामर्श का आयोजन किया था।

मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक के दौरान हितधारकों की संतुष्टि के लिए कम से कम 120 विशिष्ट मुद्दों का समाधान किया गया। एलटीआई माइंडट्री के अधिकारियों ने कहा था कि वे अपने सामने आने वाले मुद्दों को हल करने के लिए सभी हितधारकों तक सक्रिय रूप से पहुंचेंगे।

--आईएएनएस

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]