businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अहमदाबाद में शुरू हुआ ईपीएफओ का नया रीजनल ऑफिस, 4 लाख से अधिक सदस्यों को मिल रहा फायदा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2026 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 epfos new regional office has opened in ahmedabad benefiting over 400000 members 785562अहमदाबाद। वटवा में ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नए रीजनल ऑफिस ‘भविष्य निधि भवन’ से गुजरात के चार लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा हो रहा है। इस नए कार्यालय का उद्घाटन हाल ही में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया था। यह रीजनल ऑफिस अहमदाबाद जिले के आंशिक क्षेत्र और आणंद, खेड़ा, अमरेली, बोटाद व भावनगर जिले की 7,000 से अधिक कंपनियों के करीब 4 लाख कर्मचारियों और 21 हजार पेंशनर्स को सेवाएं दे रहा है। 

अहमदाबाद के क्षेत्रीय पी एफ कमिश्नर-II सुप्रतीक दाश ने कहा कि हम इस ऑफिस के जरिए हम करीब 4 लाख सदस्यों और 21 हजार पेंशनर्स को सेवाएं दे रहे हैं। हम हर महीने 50,000 दावों का निपटान कर रहे हैं। इसमें से 98 प्रतिशत से ज्यादा दावों का निपटान 10 दिन के अंदर किया जा रहा है। सरकार के मुताबिक, ईपीएफओ के रीजनल ऑफिस की स्टेट-ऑफ-द-आर्ट बिल्डिंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। यह नेशनल हाईवे-48, रबारी कॉलोनी मेट्रो स्टेशन और बीआरटीएस सीटीएम बस स्टॉप के पास बना हुआ है। जहां ईपीएफओ सदस्य और दूसरे पक्षकार आसानी से पहुंच सकते हैं, वहीं यहां उन्हें पहले की तुलना में तेज गति से सर्विसेज भी मिल रही हैं। 

वायर्स केबल्स कंपनी में कर्मचारी हटू भाई ने कहा कि नया ऑफिस काफी अच्छा है और नेशनल हाईवे-48, रबारी कॉलोनी मेट्रो स्टेशन और बीआरटीएस सीटीएम के पास मौजूद होने के कारण इसकी कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी है। मेलाक्रॉन इंडिया प्रा.लिमिटेड के कर्मचारी उमंग पंडित ने कहा कि नए ऑफिस का लोगों के साथ कर्मचारियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। इससे काम करने की स्पीड भी बढ़ी है। पहले जो काम 20-25 मिनट में होता था, अब वह 5-10 मिनट में हो जाता है। 

सरकार के अनुसार, वटवा में लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से 1,723 स्क्वायर मीटर बिल्ट-अप एरिया में बने इस नए ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय में पीएफ निकालने या पीएफ डिटेल्स अपडेट करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम है, साथ ही डिजिटल तकनीक के माध्यम से कर्मचारियों को सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। -आईएएनएस

[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]