businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फिटनेस प्रेमी शमिता शेट्टी ने शुरू किया अपना हेल्दी स्नैकिंग वेंचर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 01, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fitness enthusiast shamita shetty starts her own healthy snacking venture 757259मुंबई। कुछ बेहतरीन साझेदारियाँ योजनाबद्ध नहीं होतीं, वे बस स्वाभाविक रूप से विकसित हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है अभिनेत्री और वेलनेस एडवोकेट शमिता शेट्टी के साथ, जो लंबे समय से बस एक हेल्दी स्नैक ढूँढ रही थीं। ऐसे में एक स्वादिष्ट और पूरी तरह से साफ-सुथरे स्प्रेड की तलाश में उन्होंने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स से पूछा और देखते ही देखते जवाबों की बाढ़ आ गई। 
हालांकि इतने सारे जवाबों में उन्हें स्वाति सोनी का एक सुझाव ने काफी अच्छा लगा, जो पेशे से एक पैशनेट होम शेफ और Meve Jars की संस्थापिका थीं। ऐसे में सुझाव के साथ उन्होंने शमिता को अपने हाथों से बनाए गए नट स्प्रेड का एक सैंपल भेजा। शमिता ने उस नट स्प्रेड का सिर्फ एक चम्मच चखा और उन्हें एहसास हो गया कि यह स्प्रेड न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन था, बल्कि पूरी तरह उनके सिद्धांतों के अनुरूप था। 
बिना किसी प्रिज़र्वेटिव के और पूरी तरह से साफ लेबल वाला 73% असली नट्स से बना यह स्प्रेड शमिता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरा था, जो उन्हें अब तक किसी भी शेल्फ पर नहीं मिला था। उन्होंने तुरंत समझ लिया कि यह केवल खाने का उत्पाद नहीं है, बल्कि एक ऐसा ब्रांड है जिसका हिस्सा उन्हें बनना ही होगा। 
इस सिलिसले में शमिता बताती हैं, "ऐसा बहुत कम होता है कि कोई चीज़ साफ-सुथरे इंग्रेडिएंट्स, पोषण से भरपूर और स्वाद में लाजवाब होने के साथ-साथ हर पहलू पर खरी उतरे। जब मैंने इसे चखा तो मैं इसके बारे में लगातार सोचती रही। सिर्फ एंडोर्समेंट करना मुझे सही नहीं लगा। मुझे एहसास हुआ कि मैं केवल किसी पोस्टर पर चेहरा नहीं बनना चाहती, बल्कि इस बिज़नेस को बढ़ाने में भागीदार बनना चाहती हूँ। यही वजह है कि मैंने स्वाति से संपर्क किया और एक बड़ा प्रस्ताव रखा और वो प्रस्ताव था उनकी को-फाउंडर बनकर इस ब्रांड को साथ मिलकर आगे बढ़ाना।" 
इसके साथ ही Meve Jars की संस्थापिका स्वाति सोनी की बात करें तो उनके Meve Jars की शुरुआत महज़ एक किचन प्रयोग से हुई थी। ऐसे में उनके लिए शमिता का कॉल किसी सपने से कम नहीं था। वे बताती हैं, ''जब शमिता ने मुझे फोन करके कहा कि वह मेरी पार्टनर बनना चाहती हैं, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। मुझे ख़ुशी है कि शमिता ने न सिर्फ मेरी मेहनत को बल्कि Meve Jars के असली गुणों को भी पहचाना, जो रियल फूड, साफ-सुथरे इंग्रेडिएंट्स, बिना किसी समझौते के बना था। मेरा सपना बस यही था कि लोग मेरे बनाए प्रोडक्ट्स को चखें। मुझे ख़ुशी है कि अब उनके साथ मिलकर यह सपना मेरी उम्मीदों से कहीं आगे बढ़ रहा है।" 
गौरतलब है कि दो पैशनेट महिलाओं की ताक़त से संचालित इस साझेदारी का लक्ष्य है, हेल्दी स्नैकिंग को आसान और मज़ेदार बनाना। जहाँ स्वाति स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर प्रोडक्ट्स विकसित करने पर ध्यान दे रही हैं, वहीं शमिता अपनी आवाज़, अनुभव और वेलनेस एडवोकेट के तौर पर प्रभाव का इस्तेमाल करके इस ब्रांड को जागरूक दर्शकों तक पहुँचा रही हैं। 
ऐसे समय में, जब बाज़ार को हेल्दी फूड विकल्पों और पूरी पारदर्शिता की ज़रूरत है, Meve Jars एक नया अनुभव देने के लिए तैयार है, जहाँ स्वाद और सेहत के बीच किसी को समझौता नहीं करना पड़ेगा। यह साझेदारी सिर्फ एक बिज़नेस डील नहीं, बल्कि एक मिशन है, जिसमें ब्रांड की पहुँच को बढ़ाते हुए जागरूक उपभोक्ताओं का ऐसा समुदाय बनाना है, जो जानते हैं कि हेल्थ और फ्लेवर कभी भी एक-दूसरे के खिलाफ़ नहीं हैं।

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]