businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 1.15 करो़ड डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 foreign currency reserve dips by 115 crore dollars 227163मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 16 जून को समाप्त सप्ताह में 1.15 करोड डॉलर घटकर 381.15 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,494.1 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बडा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 83 लाख डॉलर घटकर 357.28 अरब डॉलर हो गया, जो 22,954.2 अरब रूपये के बराबर है।

 बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढाव का सीधा असर पडता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.09 अरब डॉलर रहा, जो 1,297.1 अरब रूपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 13 लाख डॉलर घटकर 1.47 अरब डॉलर हो गया, जो 94.5 अरब रूपये के बराबर है। आईएमएफ में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 19 लाख डॉलर घटकर 2.30 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 148.3 अरब रूपये के बराबर है। (आईएएनएस)

[@ प्याज बहुत ही उपयोगी,इसमें हैं एंटी बैक्टीरियल गुण]


[@ ये 5 बातें बाप बेटे को नहीं बनने देती दोस्त]


[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]