businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


सरकार ने सोने के कुछ आभूषणों और वस्तुओं पर आयात प्रतिबंध लगाया

Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government imposes import restrictions on certain gold jewelery and articles 573159नई दिल्ली। सरकार ने विशिष्ट सोने के आभूषणों और वस्तुओं पर आयात प्रतिबंध लगा दिया है।

इस कदम के अनुसार, एक आयातक को इन सोने के उत्पादों को आयात करने के लिए सरकार से लाइसेंस की अनुमति की जरूरत होगी।

वहीं, विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि भारत-यूएई मुक्त व्यापार समझौते के तहत आयात पर प्रतिबंध लागू नहीं होंगे।

डीजीएफटी ने यह भी कहा कि इन उत्पादों की आयात नीति को "तत्काल प्रभाव से मुक्त से प्रतिबंधित" में संशोधित किया गया है।

इस फैसले से गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात को कम करने में मदद मिलेगी।

 (आईएएनएस)

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]