businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

GST इम्पैक्ट: शेयर मार्केट में उछाल, सेंसेक्स 300 अंक पार

Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 gst impact bounce in stock market sensex crosses 300 points 233050मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300.01 अंकों की तेजी के साथ 31,221.62 पर और निफ्टी 94.10 अंकों की तेजी के साथ 9,615.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 234.43 अंकों की तेजी के साथ 31,156.04 पर खुला और 300.01 अंकों या 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 31,221.62 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,258.33 के ऊपरी और 31,017.11 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 164.89 अंकों की तेजी के साथ 14,809.37 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 162.14 अंकों की तेजी के साथ 15,572.66 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 67.05 अंकों की तेजी के साथ 9,587.95 पर खुला और 94.10 अंकों या 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 9,615.00 पर बंद हुआ।

 दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,624.00 के ऊपरी और 9,543.55 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (3.40 फीसदी), दूरसंचार (1.86 फीसदी), धातु (1.85 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.83 फीसदी) और रियल्टी (1.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

[@ 2019: 47 साल बाद टूटेगा राजेश खन्ना का रिकॉर्ड, सलमान बनाएंगे...]


[@ लड़की का पीछा करने से होते है ये 6 भारी नुकसान]


[@ बाहुबली के पास है इन कारों का काफिला, जानना चाहेंगे ...]