businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचयूएल का ऎलान, बाजार से वापस मंगाए नॉर नूडल्स

Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hindustan lever announcement, knorr noodles Should be back from market    नई दिल्ली। हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने बुधवार को ऎलान किया कि वह नॉर कंपनी के इंस्टेंट नूडल्स बाजार से वापस ले लेगा।हिंदुस्तान लीवर का यह फैसला तब आया जब एक दिन पहले ही हिंदुस्तान यूनी लीवर के चीनी शृंखला के नॉर नूडल्स के भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक (एफएसएसएआइ) की जांच के दायरे में आ सकता है।

कंपनी ने नॉर नूडल्स के उत्पादन और बिRी दोनों पर स्वत: ही रोक लगा दी है। हालांकि कंपनी ने यह भी सफाई दी कि ऎसा वह नूडल्स में किसी सुरक्षा व गुणवत्ता मानक में कमी के कारण नहीं कर रही।