businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने शुरू की GST भुगतान की सुविधा, ग्राहक और गैर-ग्राहक दोनों कर सकेंगे भुगतान

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 idfc first bank launches gst payment facility both customers and non customers can make payments 749125नई दिल्ली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने ग्राहकों और गैर-ग्राहकों, दोनों के लिए GST (वस्तु एवं सेवा कर) भुगतान की सुविधा शुरू कर दी है। इस पहल के साथ, बैंक का लक्ष्य करदाताओं के लिए टैक्स भुगतान को आसान और सुविधाजनक बनाना है। अब जीएसटी का भुगतान करने के लिए करदाताओं को कई विकल्प उपलब्ध हैं। 
डिजिटल माध्यम: ग्राहक और गैर-ग्राहक दोनों यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं। बैंक शाखाएं: इसके अलावा, देशभर में बैंक की शाखाओं के माध्यम से डीडी (डिमांड ड्राफ्ट), चेक और नकद में भी भुगतान किया जा सकता है। बैंक ने करदाताओं के लिए डाउनलोड करने योग्य चालान की सुविधा भी उपलब्ध कराई है, जिससे प्रक्रिया और भी सुगम हो गई है। 
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के हेड- रिटेल लाइबिलिटीज़, आशीष सिंह ने कहा, "एक यूनिवर्सल बैंक के रूप में, हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों को समग्र सेवाएं प्रदान करना है। जीएसटी भुगतान सुविधा की शुरुआत से टैक्स भुगतान अब सहज और समावेशी हो गया है। यह कदम हमारे डिजिटल बैंकिंग सिस्टम को और मजबूत बनाएगा, जिससे सभी करदाताओं को एक सरल और परेशानी-मुक्त अनुभव मिलेगा।" यह सुविधा इस बात का प्रमाण है कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को वित्तीय समाधान और व्यापक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बैंक उन चुनिंदा निजी बैंकों में से एक है जिन्हें जीएसटी संग्रह करने की अनुमति मिली है।

[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]