businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडिगो और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मिलकर लॉन्च किया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indigo and idfc first bank together launched co branded credit card 745376मुंबई। भारत की सबसे लोकप्रिय एयरलाइन, इंडिगो और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मिलकर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह विशेष कार्ड मास्टरकार्ड और रुपे दोनों नेटवर्क्स के फायदे एक साथ प्रदान करता है, जिससे ग्राहकों को भुगतान करने में अधिक सुविधा और सहजता मिलेगी। 
यह साझेदारी ग्राहकों को यात्रा और रोजमर्रा के खर्चों पर विशेष लाभ देने के लिए की गई है। इस कार्ड में कम फॉरेक्स मार्कअप, यात्रा रद्दीकरण कवर और इंडिगो की उड़ान बुकिंग पर अतिरिक्त रिवॉर्ड्स शामिल हैं। यह कार्ड 'ब्लूचिप लॉयल्टी प्रोग्राम' को और मजबूत बनाता है, जिससे ग्राहक अपने हर खर्च पर 'इंडिगो ब्लूचिप्स' कमा सकते हैं। 
इस कार्ड की सबसे खास बात यह है कि इसे दो तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है: ₹4,999 की जॉइनिंग फीस देकर या ₹1 लाख की फिक्स्ड डिपॉजिट पर। फिक्स्ड डिपॉजिट वाला विकल्प उन लोगों के लिए है, जिन्हें बिना जॉइनिंग फीस के कार्ड चाहिए और जिसमें गारंटीड अप्रूवल मिलता है। इंडिगो के चीफ इन्फॉर्मेशन एंड डिजिटल ऑफिसर नीतन चोपड़ा ने कहा कि यह साझेदारी ग्राहकों को उनके रोजमर्रा के खर्चों को ब्लूचिप्स में बदलकर यात्रा का लाभ उठाने का मौका देगी। 
वहीं, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शिरीष भंडारी ने कहा कि यह कार्ड प्रीमियम यात्रा को सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। रुपे के रजीत पिल्लई ने बताया कि यह कार्ड यूपीआई-इनेबल्ड भी है, जिससे उपभोक्ता अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई आईडी से लिंक कर सुरक्षित और आसान लेन-देन कर सकते हैं।

[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]