businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मूल्य अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील से 21 अरब डॉलर ज्‍यादा

Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jio financial services valued at $21 billion more than adani ports tata steel 574938नई दिल्ली। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों का मूल्य 261 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है; जो जल्द ही सूचीबद्ध होने वाली कंपनी को भारत की 32वीं सबसे मूल्यवान कंपनी बनाती है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने अलग हो रहे वित्तीय सेवा कारोबार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) के नाम से आवंटित करने की रिकॉर्ड तिथि 20 जुलाई रखी थी।

20 जुलाई तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरधारकों को नव निर्मित जेएफएसएल के शेयर 1:1 अनुपात में प्राप्त होने वाले हैं।

डीमर्जर के कारण, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का बाजार मूल्य गुरुवार को एक्स-जेएफएसएल हो गया।

परिणामस्वरूप, स्टॉक एक्सचेंजों ने सुबह 9 बजे से 10 बजे तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए एक विशेष मूल्य खोज सत्र आयोजित किया।

आरआईएल शेयरों का पूर्व-जेएफएसएल मूल्य एनएसई पर 2,580 रुपये और बीएसई पर 2589 रुपये पाया गया।

एनएसई पर आरआईएल का सह-जेएफएसएल (प्री-डिमर्जर) समापन शेयर मूल्य 2,841.85 रुपये था, जबकि 19 जुलाई को बीएसई पर अंतिम कारोबार मूल्य 2,840 रुपये था।

आरआईएल शेयरों की नई खोजी गई पूर्व-जेएफएसएल कीमत और पिछले दिन प्री-डिमर्जर सह-जेएफएसएल शेयर कीमत की तुलना करने पर बाजार ने एनएसई पर प्रत्येक जेएफएसएल शेयर का मूल्य 261.85 रुपये रखा है।

इस शेयर मूल्य पर जेएफएसएल की पूरी शेयर पूंजी का मूल्य 1,72,000 करोड़ रुपये या 21 अरब डॉलर से अधिक होगा।

यह मूल्यांकन जेएफएसएल को बाजार पूंजीकरण के हिसाब से अदानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन, टाटा स्टील, कोल इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, आईओसी, बजाज ऑटो से आगे भारत की 32वीं सबसे मूल्यवान कंपनी बना देगा।

जेएफएसएल के शेयर निकट भविष्य में स्टॉक एक्सचेंजों में कारोबार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।(आईएएनएस)

[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]