businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 5.84 लाख करोड़ रुपये पर, पिछले साल से 17 प्रतिशत ज्‍यादा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 net direct tax collection at rs 584 lakh crore up 17 percent over last year 579615नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में 10 अगस्‍त तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 5.84 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है, जो पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 17.33 प्रतिशत अधिक है।

यह संग्रह 2023-24 के लिए प्रत्यक्ष करों के कुल बजट अनुमान का 32.03 प्रतिशत है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 10 अगस्त, 2023 तक प्रत्यक्ष करों से संग्रह, जिसमें व्यक्तिगत आयकर और कॉर्पोरेट कर शामिल हैं, में "स्थिर वृद्धि" जारी है।

सकल आधार पर, चालू वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 15.73 प्रतिशत बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि अब तक 69,000 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.73 प्रतिशत अधिक है।

भारत मुख्य रूप से कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत आयकर के माध्यम से प्रत्यक्ष कर एकत्र करता है।(आईएएनएस)

[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]