businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निर्मला सीतारमण ने की वित्त मंत्रालय की समीक्षा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nirmala sitharaman reviewed the ministry of finance 581397नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुजरात में अपने मंत्रालय की समीक्षा बैठक ली।

रविवार को बैठक हुई बैठक में कॉर्पोरेट मामलों के विभाग, आयकर और वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड और पंकज चौधरी के अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें अगले 24 वर्षों में 2047 तक वित्त मंत्रालय द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया गया।

मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार पंचप्राण को अपनाकर अमृतकाल के लक्ष्यों को कैसे हासिल किया जाए, इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा हुई।" .



 (आईएएनएस)

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]