businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


आरबीआई ने रेपो दर में नहीं किया बदलाव, जीडीपी विकास दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान

Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi did not change the repo rate gdp growth rate is expected to be 65 percent 579211चेन्नई . अर्थशास्त्रियों की उम्‍मीद के अनुरूप भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने गुरुवार को रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने की घोषणा की।

समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने आज कहा कि एमपीसी ने सर्वसम्‍मति से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर रखने का फैसला किया है।

दास ने बताया कि आर्थिक कारकों को ध्‍यान में रखते हुए स‍मिति ने वित्‍त वर्ष 2023-24 में जीडीपी विकास दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

समिति ने घरेलू और वैश्विक कारकों के मद्देनजर चालू वित्‍त वर्ष में महंगाई दर 5.4 प्रतिशत रहने की भविष्‍यवाणी की है।

दास ने कहा कि भूराजनैतिक स्थितियों, मानसून और अन्‍य कारणों से अनिश्चितता बनी हुई है। एमपीसी की तीन दिन की बैठक 8 अगस्‍त को शुरू हुई थी जो आज समाप्‍त हुई है।

 (आईएएनएस)
 




[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]