businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस डिजिटल का फेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Oct 01, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance digital festival of electronics begins 757348मुंबई। रिलायंस डिजिटल ने अपने वार्षिक “फेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स” सेल की घोषणा की है, जो 25 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगी। इस अवधि में ग्राहक देशभर के सभी रिलायंस डिजिटल, माय जियो स्टोर्स, जियो मार्ट डिजिटल स्टोर्स तथा रिलायंस डिजिटल डॉट इन पर आकर्षक ऑफ़र और विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं। 
इस सेल में उपयुक्त उत्पादों पर जीएसटी कम हुई कीमतें तथा अग्रणी बैंक कार्ड्स पर 15,000 रुपए तक का त्वरित छूट प्रदान की जा रही है। साथ ही, पेपर फाइनान्स का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को 30,000 रुपए तक का कैशबैक भी उपलब्ध होगा। इस उत्सव सेल में कुछ विशेष आकर्षक ऑफ़र प्रस्तुत किए गए हैं, जिनमें तोशिबा 65 इंच क्यूएलईडी टेलीविजन मात्र 45,990 रुपए में, आईफोन 16ई 44,990 रुपए से प्रारम्भ, 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी 17,990 रुपए से प्रारम्भ तथा डबल डोर रेफ्रिजरेटर 18,990 रुपए से प्रारम्भ सम्मिलित हैं, जिन पर 8,990 रुपए तक के सुनिश्चित उपहार भी मिलेंगे। 
इसके अतिरिक्त टॉप लोड वाशिंग मशीन मात्र 10,990 रुपए से, छोटे घरेलू उपकरणों पर 15 फीसदी तक की छूट तथा व्यक्तिगत ऑडियो, स्मार्टवॉच, टैबलेट और तकनीकी सहायक उपकरणों पर ५ प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध है। रिलायंस डिजिटल भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता है, जो 800 से अधिक शहरों में 620 से अधिक बड़े प्रारूप वाले स्टोर्स और 900 से अधिक माय जियो स्टोर्स के माध्यम से ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहा है। 
300 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स और 5000 से अधिक उत्पादों के साथ रिलायंस डिजिटल ग्राहकों तक नवीनतम तकनीक को सर्वश्रेष्ठ मूल्यों पर पहुँचा रहा है। इसके अतिरिक्त, बिक्री उपरान्त सेवा की सुविधा रिलायंस रेस क्यू के माध्यम से प्रदान की जाती है, जो भारत का एकमात्र आईएसओ 9001 प्रमाणित इलेक्ट्रॉनिक्स सेवा ब्रांड है।

[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]