businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एथलीटों के लिए सुरक्षित न्यूट्रिशन: एमवे के न्यूट्रिलाइट को मिली एनएफएसयू की मान्यता

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 safe nutrition for athletes amway nutrilite gets nfsu recognition 749131जयपुर। एमवे इंडिया के प्रमुख ब्रांड न्यूट्रिलाइट को राष्ट्रीय फोरेंसिक साइंसेज़ यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) द्वारा प्रमाणित किया गया है। यह मान्यता उन पाँच प्रमुख न्यूट्रिलाइट उत्पादों को मिली है, जिनकी जाँच खेलों में प्रतिबंधित पदार्थों के लिए की गई थी और वे पूरी तरह सुरक्षित पाए गए। यह उपलब्धि ऐसे समय में आई है जब बाजार में न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ रही हैं। 
कंपनी का कहना है कि जिन पाँच उत्पादों को यह प्रतिष्ठित एनएफएसयू-एनएसटीएस ट्रस्टेड सर्टिफिकेशन मिला है, उनमें शामिल हैं। न्यूट्रिलाइट ऑल प्लांट प्रोटीन, न्यूट्रिलाइट डेली प्लस, न्यूट्रिलाइट कैल मैग डी प्लस के2, बोसवेलिया के साथ न्यूट्रिलाइट ग्लूकोसामाइन एचसीएल, न्यूट्रिलाइट सैल्मन ओमेगा-3 सॉफ्टजेल। इन सभी उत्पादों का वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (WADA) के मानकों के अनुसार स्वतंत्र परीक्षण किया गया है। यह प्रमाणन एथलीटों, फिटनेस प्रेमियों और आम उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा और भरोसे की गारंटी है। अब ये उत्पाद अपनी पैकेजिंग पर "एनएफएसयू-एनएसटीएस ट्रस्टेड" लोगो का उपयोग कर सकते हैं। 
एमवे इंडिया के प्रबंध निदेशक रजनीश चोपड़ा ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स की सुरक्षा और प्रामाणिकता के प्रति एमवे की 90 साल पुरानी विरासत और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि एमवे की वैश्विक टीम सुरक्षा और प्रभावशीलता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए सालाना 5 लाख से अधिक गुणवत्ता परीक्षण करती है। यह मान्यता एमवे इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में ब्रांड की स्थिति को और मजबूत करती है, और पारदर्शिता और विश्वसनीयता के प्रति उसके प्रयासों को प्रमाणित करती है।

[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]