businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर पेश किए नए डिज़ाइन और खास ऑफर्स

Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 senko gold and diamonds introduces new designs and special offers on the occasion of ganesh chaturthi 747321मुंबई। पूरे भारत में अग्रणी ज्वेलरी रिटेलर और 85 साल से भी अधिक की विरासत के साथ-साथ पूर्वी भारत में 186+ शो-रूम के साथ सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड, सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर नए डिज़ाइन और खास ऑफ़र पेश किए हैं। यह त्योहार भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें ज्ञान, बुद्धि, समृद्धि और शुभ भाग्य का देवता माना जाता है। इस पर्व को विनायक चतुर्थी या विनायक चविथि भी कहा जाता है। 
दस दिनों तक चलने वाला यह त्योहार भक्ति और संस्कृति का पर्व है, जो लोगों को एक साथ जोड़ता है। माना जाता है कि जो भक्त इस शुभ दिन भगवान गणेश से प्रार्थना करते हैं, उनकी इच्छाएँ पूरी होती हैं और उन्हें सौभाग्य व समृद्धि प्राप्त होती है। इस गणेश चतुर्थी पर सोने और हीरे के आभूषणों के साथ दिव्य आभा को सम्मान दें। ये आभूषण न केवल आपकी खूबसूरती बढ़ाएँगे बल्कि समृद्धि का प्रतीक भी बनेंगे। ग्राहक यहाँ सोने, प्लेटिनम और हीरे के आभूषणों के नए डिज़ाइनों की विस्तृत रेंज देख सकते हैं। गणेश चतुर्थी का यह कलेक्शन परंपरा को आधुनिक अंदाज़ में प्रस्तुत करता है। 
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सुवंकर सेन (एमडी एवं सीईओ, सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स) ने कहा, "सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स अपने शानदार आभूषण संग्रह के लिए जाना जाता है, जिन्हें बारीकी और समर्पण के साथ हाथों से बनाया जाता है। हमारे आभूषण भारतीय संस्कृति और विरासत से प्रेरित हैं और इनमें ट्रेडिशनल, मॉडर्न और कंटेम्पररी सभी तरह के डिज़ाइन और स्टाइल उपलब्ध हैं। 
गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे भारत में भक्तों के लिए बहुत महत्व रखता है और इसे मनाने के लिए हमने खास ऑफर्स पेश किए हैं, जिसमें सोने के रेट पर प्रति ग्राम 100 रुपये की छूट, सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 35% तक की छूट, हीरे के मूल्य पर 10% तक की छूट और हीरे के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 25% तक की छूट दी जा रही है। चाँदी के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 10% तक की छूट और पुराने सोने के आभूषण बदलने पर 0% कटौती। इसके अलावा, सेनन्स (लेदर) के लैब-ग्रोउन डायमंड ज्वेलरी पर हीरे के मूल्य में 15% तक की छूट और लेदर बैग्स की एमआरपी पर भी 15% तक की छूट दी जा रही है।" 
इस बारे में बात करते हुए जोइता सेन (डायरेक्टर और हेड ऑफ मार्केटिंग एवं डिज़ाइन, सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स) ने कहा, "अगस्त का महीना पूरे भारत में त्योहारों का समय है। राजस्थान, हरियाणा और बिहार में तीज मनाई जाती है, वहीं महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। भगवान गणेश के जन्मोत्सव को खास बनाने के लिए इस साल हमने सोने और हीरे से बने नए पेंडेंट डिज़ाइन लॉन्च किए हैं। ये हर पेंडेंट हल्के, आकर्षक और हमेशा चलन में रहने वाले अंदाज़ में तैयार किए गए हैं। ये आभूषण भगवान गणेश के प्रति श्रद्धा को दर्शाते हैं और साथ ही आधुनिक सुंदरता को भी प्रस्तुत करते हैं, जिससे ये आज की जीवनशैली के लिए एकदम उपयुक्त भक्ति के प्रतीक बन जाते हैं।" 
सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स सोना, हीरा, चाँदी, प्लेटिनम सहित कीमती और अर्ध-कीमती स्टोन्स के आभूषणों का बड़ा संग्रह पेश करता है। इसके कई खास ब्रांड हैं जैसे एवरलाइट, जो हल्के आभूषणों पर केंद्रित है; गॉसिप, जो चाँदी और कॉस्ट्यूम ज्वेलरी का ब्रांड है; और डी’सिग्निया, जो ग्राहकों को प्रीमियम ज्वेलरी शॉपिंग का अनुभव कराता है। सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स में अहम् कलेक्शन भी है, जो पुरुषों के लिए आभूषणों का खास संग्रह है, और विवाह कलेक्शन है, जिसमें प्रीमियम डिज़ाइनर वेडिंग ज्वेलरी की रेंज शामिल है। गणेश चतुर्थी ऑफ़र 26 से 31 अगस्त 2025 तक सभी सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स शोरूम और ऑनलाइन चैनल्स पर उपलब्ध रहेंगे।

[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]