businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस, एचयूएल और आरआईएल के दबाव से सेंसेक्स 1000 अंक टूटा

Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex breaks 1000 points under pressure from infosys hul and ril 575215नई दिल्ली। इंफोसिस, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के दवाब में शुक्रवार को सेंसेक्स में एक हजार अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

इंफोसिस 8 फीसदी से ज्यादा नीचे है, एचयूएल 3.8 फीसदी नीचे है और रिलायंस 3 फीसदी से ज्यादा नीचे है।

आईटी प्रमुख एचसीएल टेक 4 प्रतिशत नीचे है, जबकि विप्रो 3 प्रतिशत से अधिक नीचे है।

इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रथम तिमाही में कमजोर नतीजों का असर भारतीय सूचकांकों पर पड़ रहा है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा, एचयूएल की सालाना आधार पर 6 फीसदी की राजस्व वृद्धि हमारी उम्मीद से कम है। शुक्रवार को कारोबार में एचयूएल 3 फीसदी नीचे है।

घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 3 फीसदी पर हमारे अनुमान से कम थी। हमने पाया कि कीमतों में कटौती के बदले व्यापार में स्टॉक स्तर (1-3 दिन) कम होने से वॉल्यूम वृद्धि प्रभावित हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू देखभाल में, फैब्रिक वॉश में प्रीमियम पोर्टफोलियो के कारण दोहरे अंक में वृद्धि हुई, जबकि डिशवॉश में बेहतर प्रदर्शन के कारण घरेलू देखभाल में भी दोहरे अंक (वॉल्यूम के आधार पर) में वृद्धि हुई।

साबुन की कीमत में और कटौती की गई। बालों की देखभाल में मध्य-एकल अंक की मात्रा के आधार पर वृद्धि दर्ज की गई, जबकि त्वचा की देखभाल/मुंह की देखभाल में दोहरे अंक में वृद्धि दर्ज की गई।

इंफोसिस पर, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि वित्‍तीय वर्ष 24 मार्गदर्शन रीसेट निकट अवधि के स्टॉक दृश्य को प्रभावित करेगा। इन्फोसिस ने वित्‍तीय वर्ष 24 की प्रथम तिमाही में 4.62 बीलियन डॉलर पर राजस्व दर्ज किया, जो कि ऑपरेटिंग मार्जिन में 20 बीपीएस क्‍यूओक्‍यू गिरावट के साथ सीसी के संदर्भ में 1.0 प्रतिशत क्‍यूओक्‍यू था। एक नकारात्मक आश्चर्य की बात करते हुए, कंपनी ने अपने वित्‍तीय वर्ष 24 राजस्व वृद्धि मार्गदर्शन को पहले के 4.0-7.0 प्रतिशत सीसी से घटाकर 1.0-3.5 प्रतिशत सीसी कर दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्गदर्शन में पर्याप्त कटौती का मुख्य कारण उम्मीद से कम मात्रा और विवेकाधीन खर्च, निर्णय लेने में देरी और प्रत्याशित मेगा सौदों में धक्का-मुक्की है।

रिपोर्ट में कहा गया है, "कमजोर मांग टिप्पणी और परियोजना में देरी को ध्यान में रखते हुए, हमने मध्य-बिंदु पर मार्गदर्शन में 325बीपी की कटौती के बावजूद अपने निम्न-मार्गदर्शन वित्‍तीय वर्ष 23 अनुमान (पहले 3.8 प्रतिशत वाईओवाई सीसी पर) को 120बीपी तक कम कर दिया है।"(आईएएनएस)
 

[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]