businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 49 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 49 points 224396मुंबई | देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 48.70 अंकों की तेजी के साथ 31,262.06 पर और निफ्टी 21.00 अंकों की तेजी के साथ 9,668.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 16.5 अंकों की गिरावट के साथ 31,196.86 पर खुला और 48.70 अंकों या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 31,262.06 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,289.99 के ऊपरी और 31,087.28 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 40.94 अंकों की तेजी के साथ 14,875.36 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 76.62 अंकों की तेजी के साथ 15,549.17 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.70 अंकों की गिरावट के साथ 9,638.55 पर खुला और 21.00 अंकों या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 9,668.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,676.25 के ऊपरी और 9,608.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 में तेजी रही। रियल्टी (2.60 फीसदी), धातु (1.79 फीसदी), ऑटो (0.99 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.78 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.66 फीसदी) तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.76 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.72 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.59 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.55 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.22 फीसदी) प्रमुख रहे। (आईएएनएस)

[@ खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप]


[@ अनोखी प्रथा: बच्चों के लिए करते हैं दो शादियां]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]