सेंसेक्स 58 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 57.73 अंकों की तेजी के साथ 31,804.82 पर और निफ्टी 30.05 अंकों
की तेजी के साथ 9,816.10 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)
का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 66.15 अंकों की तेजी
के साथ 31,813.24 पर खुला और 57.73 अंकों या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ
31,804.82 की ऊंचाई पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने
31,865.69 के ऊपरी और 31,731.43 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के
मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 161.28
अंकों की तेजी के साथ 15084.34 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 90.58 अंकों की तेजी
के साथ 15,806.43 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50
शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.25 अंकों की तेजी के साथ
9,807.30 पर खुला और 30.05 अंकों या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 9,816.10 पर
बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,824.95 के ऊपरी और 9,787.70
के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी
रही। तेल एवं गैस (1.54 फीसदी), ऊर्जा (1.24 फीसदी), दूरसंचार (1.12
फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.73 फीसदी) और उपभोक्ता सेवा (0.66 फीसदी) में
सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.38 फीसदी) व प्रौद्योगिकी (0.06 फीसदी) रहे।
(आईएएनएस)
[@ बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!अनसुलझी पहेली बनी हुई है इन सितारों की मौत]
[@ ऐसा शक्तिशाली मंत्र कि सुनने से ही किस्मत बदल जाए]
[@ नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..]