businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खोए हुए पैसे की वसूली का तरीका है कर्जदारों से समझौता : RBI

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 settlement with borrowers is way to recover lost money rbi 568639नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि कर्जदारों के साथ समझौता करने का उद्देश्य कर्जदाताओं को बिना किसी देरी के पैसा वसूल करने के लिए कई रास्ते उपलब्ध कराना है। समझौता निपटान और तकनीकी राइट-ऑफ के लिए फ्रेमवर्क पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यू) का एक सेट जारी करते हुए आरबीआई ने यह टिप्पणी की।

आरबीआई ने कहा, प्राथमिक विनियामक उद्देश्य उधारदाताओं के लिए बिना किसी देरी के पैसे की वसूली के लिए कई रास्ते सक्षम करना है।

इसमें आगे कहा गया है कि बैंकों को धोखाधड़ी या विलफुल डिफॉल्टर के रूप में वर्गीकृत उधारकर्ताओं के संबंध में एक समझौता समाधान में प्रवेश करने में सक्षम करने वाला प्रावधान एक नया नियामक निर्देश नहीं है और 15 से अधिक वर्षो के लिए निर्धारित नियामक रुख रहा है।

8 जून को आरबीआई ने समझौता निपटान और तकनीकी राइट-ऑफ के लिए रूपरेखा पर एक परिपत्र जारी किया है।

दंडात्मक उपायों को कमजोर करने पर केंद्रीय बैंक ने कहा कि 1 जुलाई, 2016 को धोखाधड़ी पर मास्टर दिशा-निर्देश और 1 जुलाई, 2015 को विलफुल डिफॉल्टर्स पर मास्टर सर्कुलर में उल्लेख किया गया है, यह अपरिवर्तित रहेगा।

इन दंडात्मक उपायों में यह शामिल है कि किसी भी बैंक द्वारा विलफुल डिफॉल्टर्स के रूप में सूचीबद्ध उधारकर्ताओं को कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं दी जानी चाहिए और ऐसी कंपनियों को उनके नाम को हटाए जाने की तारीख से पांच साल की अवधि के लिए नए उद्यम शुरू करने के लिए संस्थागत वित्त से वंचित किया जा सकता है।

आरबीआई ने कहा कि धोखाधड़ी के रूप में वर्गीकृत कर्जदारों को धोखाधड़ी की राशि के पूर्ण भुगतान की तारीख से पांच साल की अवधि के लिए बैंक वित्त मांगने से रोक दिया गया है।

--आईएएनएस

[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]