businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचे

Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 shares of power finance corporation reached historic high 575719नई दिल्ली। ऊर्जा क्षेत्र की वित्‍त पोषण कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड सोमवार को 244 रुपये प्रति शेयर के साथ अपने ऐतिहासिक उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गए।

पिछले 13 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में काफी उछाल देखा गया है। जून 2022 में इसके शेयर की कीमत 97.15 रुपये के निचले स्‍तर तक गिरने के बाद इसमें करीब 150 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। वहीं, स्टॉक पी/ई अनुपात 3.98 है।

कंपनी देश के बिजली क्षेत्र में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वित्तपोषण करती है। इसकी पेशकशों में परियोजना अवधि ऋण, उपकरण की खरीद के लिए पट्टा वित्तपोषण, उपकरण निर्माताओं को लघु/मध्यम अवधि ऋण, ऋण पुनर्वित्त आदि के रूप में फंड-आधारित उत्पाद शामिल हैं।

गैर-निधि आधारित उत्पादों में विलंबित भुगतान गारंटी, सुविधा पत्र (एलओसी), ऋण वृद्धि की गारंटी के लिए नीति आदि शामिल हैं।

सोमवार को कंपनी के 12.03 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई।


(आईएएनएस)

[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]