सिग्नेचर ग्लोबल ने कंस्ट्रक्शन साइट पर धूल प्रबंधन के लिए WRI India के साथ किया करार
Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2025 | 
नईदिल्ली। अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर 'सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड' ने निर्माण-संबंधी वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से एक पायलट स्टडी के लिए WRI India के साथ हाथ मिलाया है। यह गठजोड़ कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
घोषणा पर टिप्पणी करते हुए सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के सह-संस्थापक और वाईस-चेयरमैन ललित कुमार अग्रवाल ने कहा, "सिग्नेचर ग्लोबल में स्थिरता कोई विकल्प नहीं, बल्कि एक मूल सिद्धांत है, जो हमारे ऑपरेशन का मार्गदर्शन करता है। WRI India के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हमारा उद्देश्य यह जानना है कि डेटा-संचालित दृष्टिकोण से धूल नियंत्रण को कैसे अधिक प्रभावी और मापनीय बनाया जा सकता है।
Daxin में यह पायलट न केवल जमीनी स्तर पर अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं को बेहतर बनाएगा, बल्कि व्यापक रियल एस्टेट इंडस्ट्री को भी प्रेरित करेगा, और स्वच्छ, स्वस्थ निर्माण प्रक्रियाओं के लिए नीतिगत उपाय सुझाएगा।"
कंस्ट्रक्शन गतिविधियां धूल को वापस हवा में भेजकर कण पदार्थ (PM10 और PM2.5) उत्सर्जन में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। यह उत्सर्जन न केवल श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में परिवेशी वायु गुणवत्ता पर भी खराब असर डालते हैं। गंभीर वायु प्रदूषण के कारण क्षेत्र में समय-समय पर निर्माण प्रतिबंधों के कारण श्रमिकों, बिल्डरों और घर खरीदारों की आजीविका पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
सिग्नेचर ग्लोबल ने हालांकि पहले से ही वायु गुणवत्ता निगरानी हेतु सेंसरों की स्थापना, समय-समय पर पानी का छिड़काव, साइट को ढकना और साइट कर्मचारियों की क्षमता निर्माण जैसे धूल को फैलने से रोकने वाले उपायों को अपनाया हुआ है, फिर भी WRI India के साथ यह पायलट इन प्रयासों को और मजबूत करेगा।
पायलट स्टडी 'सिग्नेचर ग्लोबल दक्षिण' में की जाएगी, जो कंपनी के सस्टेनेबल निर्माण समाधानों को मुख्यधारा में लाने के लिए समर्पित एक गठबंधन 'इंडिया अलायंस फॉर क्लीन कंस्ट्रक्शन' के साथ सहयोग का एक हिस्सा है।
विभिन्न धूल-शमन उपायों के प्रभाव को रिकॉर्ड करने और यह पता लगाने के लिए कि साइट-स्तर पर निर्णय लेने के लिए ऐसे सेंसर का भरपूर उपयोग कैसे किया जा सकता है, प्रोजेक्ट स्थल पर कम लागत वाले सेंसर लगाए जाएंगे। स्टडी का एक उद्देश्य नीति और कार्रवाई के बीच खाई को पाटना भी है, जो बिल्डरों द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अपनाए जा सकने वाले व्यावहारिक कदमों को प्रदर्शित करके किया जा सकता है।
यह पहल एनसीआर क्षेत्र में सर्वोत्तम सस्टेनेबल प्रथाओं को लागू करने में सिग्नेचर ग्लोबल के नेतृत्व को और भी मजबूत करेगी, साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगी कि विकास और प्रगति पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ-साथ चल सकते हैं।
[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]
[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]
[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]