businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राशन की दुकानों पर टमाटर बेच रही है तमिलनाडु सरकार

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tamil nadu government is selling tomatoes at ration shops 571559चेन्नई। टमाटर की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने और जनता को राहत देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने राशन की दुकानों पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है।

तमिलनाडु सरकार की इस नई प्रणाली के तहत 82 राशन की दुकानों पर टमाटर 60 रुपये प्रति किलो मिलेगा।

राज्य भर में टमाटर की कीमत फिलहाल 120-140 रुपये प्रति किलो है।

राज्य के नागरिक आपूर्ति विभाग के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि बिक्री प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम तक सीमित है।

आईएएनएस ने पहले बताया था कि तमिलनाडु जल्द ही राशन की दुकानों के माध्यम से टमाटर बेचना शुरू कर देगा।

तमिलनाडु के सहकारिता मंत्री एस. पेरियाकरुप्पन ने टमाटर की बिक्री के संबंध में राज्य सचिवालय में एक बैठक की अध्यक्षता की।

मंत्री ने आईएएनएस को बताया कि अगर टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी जारी रही, तो राज्य सरकार अधिक उपज खरीदने और इसे कम कीमतों पर बेचने के लिए और कदम उठाएगी ताकि उपभोक्ता प्रभावित न हों।

राशन की दुकानों के अलावा फार्म फ्रेश आउटलेट भी टमाटर बेच रहे हैं।
(आईएएनएस)


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]