businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिवाली के त्योहार पर टीबीजेड-द ओरिजिनल की गोल्ड और डायमंड पर सुनहरे ऑफर्स की बौछार

Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 tbz the original offers on gold and diamonds for diwali 759493जयपुर। त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और बाजारों में रौनक होने लगी है। मिठाई की दुकानों से लेकर परिधानों तक हर जगह खरीदारी का सिलसिला तेज हो चुका है। ऐसे में आभूषणों की चमक त्योहार की तैयारियों को पूरा करती है। यही वजह है गोल्ड एंड डायमंड की डिमांड इस समय सबसे ज्यादा होती है। इसी के लिए शहर की नामचीन और 160 साल पुरानी ज्वेलरी ब्रांड त्रिभोवनदास भीमजी झवेरी  (टीबीजेड-द ओरिजिनल) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर धमाकेदार ऑफर्स पेश किए हैं। “त्योहार मतलब टीबीजेड” अभियान के तहत कंपनी ने ऐसे ऑफ़र लाए हैं, जिनसे गोल्ड और डायमंड खरीदना पहले से कहीं आसान और किफायती हो गया है। आज गोल्ड मार्केट पर नज़र डाले तो विशेषज्ञों का मानना है कि दिसंबर 2025 तक गोल्ड की कीमत ₹1,60,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुँच सकती हैं। ऐसे में टीबीजेड से गोल्ड खरीदने वालों को ₹500 प्रति 10 ग्राम की फ्लैट छूट दे रहे हैं। गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 50% तक की छूट और डायमंड ज्वेलरी के शौकीनों के लिए सबसे बड़ी राहत कि अब मेकिंग चार्ज बिलकुल ज़ीरो है। वहीं, गोल्ड के सिक्के अब सिर्फ ₹99 प्रति ग्राम मेकिंग चार्ज, जो जयपुर में कहीं भी उपलब्ध नहीं है। यह ऑफ़र न केवल त्योहारों की खरीदारी के लिए बल्कि निवेश के लिहाज से भी एक बेहतरीन अवसर है। अपने परिवारों के साथ टीबीजेड के शोरूम में खरीदारी करने पहुंचीं, जयपुर की नीति और अदिति का कहना है कि “हम हर साल दिवाली पर गहने खरीदते हैं, लेकिन इस बार के ऑफ़र ने तो बजट आसान कर दिया। सोने पर सीधे ₹500 की छूट और डायमंड पर नो मेकिंग चार्ज – ये सचमुच बेहतरीन डील है। ऐसा लग रहा है कि त्योहार की तैयारी आधी यहीं पूरी हो गई।” टीबीजेड ने हमेशा क्वालिटी और भरोसे को प्राथमिकता दी है। यही कारण है कि पीढ़ियों से परिवार अपने शुभ मौक़ों पर इसी ब्रांड को चुनते हैं। त्योहार रिश्तों की मिठास और घर-आँगन की रौनक बढ़ाने का समय होता है और टीबीजेड के ऑफर्स इस रौनक को गोल्ड-डायमंड की चमक से दोगुना कर रहे हैं।

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]