businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पोको सी 85 5जी की पहली सेल शुरू, मिलेगा सबसे अच्छा बैटरी एक्सपीरियंस और शानदार कीमत

Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2025 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 the first sale of the poco c85 5g has begun offering the best battery experience and a great price 776217नई दिल्ली। भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड्स में से एक पोको ने अपने बिल्कुल नए पोको सी85 5जी की पहली सेल शुरू कर दी है, जो खास तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। सबसे अच्छे बैटरी एक्सपीरियंस के लिए, पोको सी85 5जी में 6000एमएएच की बैटरी है जो दो दिन से ज्यादा चलती है। 
इसमें 33 वाट का फास्ट चार्जिंग है, जिससे लोग लगभग 28 मिनट में 50 परसेंट चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, 10 वाट का वायर्ड रिवर्स चार्जिंग डिवाइस को मोबाइल, टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स, स्मार्टवॉच और दूसरी एक्सेसरीज के लिए पोर्टेबल पावर बैंक के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पावर-पैक्ड फोन 12,000 रुपए से कम में एक नया बेंचमार्क सेट करता है। 
पोको सी85 5जी आपको आसानी से अपना स्टाइल दिखाने का मौका देता है, जिसमें क्वाड-कर्व्ड बैक, स्लिम 7.99एमएम प्रोफाइल और मिस्टिक पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और पावर ब्लैक में प्रीमियम डुअल-टोन फिनिश के साथ एक स्लीक, मॉडर्न डिजाइन है। बहुत एफिशिएंट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट से पावर्ड, यह गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक हर चीज के लिए अल्ट्रा-स्मूद, लैग-फ्री परफॉर्मेंस देता है। वहीं, 50 मेगापिक्सल एआई डुअल-कैमरा सेटअप यह पक्का करता है कि आपके सबसे मीनिंगफ़ुल पल शानदार क्लैरिटी में कैप्चर हों। 
पोको सी85 5जी की सेल एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर 4जीबी+128 जीबी वैरिएंट के लिए 10,999 रुपए, 6जीबी+128जीबी वैरिएंट के लिए 11,999 रुपए और 8जीबी+128जीबी वैरिएंट के लिए 13,499 रुपए की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लाइव है। लॉन्च ऑफर के तहत, कस्टमर एचडीएफसी, आईसीआईसीआई या एसबीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके 1,000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं, या एलिजिबल डिवाइस पर 1,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस चुन सकते हैं। इसके अलावा, क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों पर तीन महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध है। 
ये ऑफर सिर्फ सेल के पहले दिन के लिए हैं। यह स्मार्टफोन 6000एमएएच की बैटरी के साथ सबसे अच्छा बैटरी एक्सपीरियंस देता है, जो दो दिन तक चलती है, साथ ही 33 वाट फास्ट चार्जिंग और बहुत काम का 10 वाट वायर्ड रिवर्स चार्जिंग फीचर भी है। इसमें हाथ में पकड़ने पर शानदार फील के लिए क्वाड-कर्व्ड बैक, स्लिम 7.99 एमएम का प्रोफाइल, प्रीमियम डुअल-टोन फिनिश और एक खास कैमरा डेको है जो आसानी से अलग दिखता है। पोको सी85 5जी में सेगमेंट का सबसे बड़ा 6.9-इंच डिस्प्ले है, साथ ही अल्ट्रा-स्मूद स्क्रॉलिंग, स्वाइपिंग, गेमिंग और बिंज-वॉचिंग के लिए 120 हार्ट्स रिफ्रेश रेट भी है। 
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 से चलने वाला यह स्मार्टफोन 450के से ज्यादा के एनटूटू स्कोर के साथ शानदार परफॉर्मेंस देता है। यह एंड्रॉयड 15 पर हाइपरओएस 2.0 पर चलता है और सेगमेंट का सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर वादा देता है -- 2 एंड्रॉयड अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट। अपने पिछले मॉडल की तुलना में, पोको सी85 5जी ज्यादा पावरफुल बैटरी, अपग्रेडेड, बड़े और शार्प डिस्प्ले और प्रीमियम क्वाड-कर्व्ड बैक डिजाइन के साथ एक बड़ी छलांग है जो हाथ में बहुत आराम देता है। पोको सी85 को युवा, डायनैमिक यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो ट्रेंडी लेकिन फंक्शनल डिवाइस ढूंढ रहे हैं। इसे मिस न करें! पहली सेल के ऑफर सिर्फ फ्लिपकार्ट पर लाइव हैं। खत्म होने से पहले अपना ले लें! -आईएएनएस

[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]