businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार ने कहा- देश के पास गेहूं और चावल का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the government said – sufficient stock of wheat and rice is available with the country 568900नई दिल्ली। गेहूं और चावल की मौजूदा खरीद से सरकारी भंडारों में खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार बना हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारत में गेहूं और चावल की संयुक्त स्टॉक स्थिति बेहतर स्तर पर है, और यह 570 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) है। सरकार के पास खाद्यान्न की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टॉक है। जानकारी के अनुसार केंद्र द्वारा खरीफ विपणन सीजन 2022-23 के दौरान धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है, क्योंकि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत 19 जून तक केंद्रीय पूल के लिए 830 एलएमटी से अधिक की खरीद की जा चुकी है।

खरीदे गए धान के बदले चावल की डिलीवरी भी चल रही है। केंद्रीय पूल में 19 जून तक लगभग 401 एलएमटी चावल प्राप्त हो चुका है और 150 एलएमटी अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।

सूत्रों ने कहा कि रबी विपणन सीजन (आरएमएस) 2023-24 के दौरान गेहूं की खरीद भी सुचारू रूप से चल रही है। चालू सीजन में 19 जून तक गेहूं की खरीद 262 एलएमटी है, जो पिछले साल की कुल खरीद 188 एलएमटी से 74 एलएमटी अधिक है।

--आईएएनएस

[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]