businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुनिया चीन के विकास और अवसरों को लेकर उम्मीदों से भरी है : डब्ल्यूईएफ़ महानिदेशक

Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the world is full of hope for chinas development and opportunities wef director general 569828बीजिंग । विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ़) के महानिदेशक बोर्गे ब्रेंडे ने हाल ही में चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिए एक वीडियो इन्टरव्यू में कहा कि चीन के थ्येनचिन शहर में जल्द ही होने वाले विश्व आर्थिक मंच का 14वां ग्रीष्मकालीन दावोस मंच बहुपक्षवाद और वैश्विक सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध होगा। दुनिया चीन के विकास और अवसरों को लेकर उम्मीदों से भरी है।

ब्रेंडे के विचार में विश्व अर्थव्यवस्था कई चुनौतियों का सामना कर रही है, और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तत्काल वैश्विक सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता है। इस मंच का आयोजन सही समय पर है। विभाजित दुनिया में आत्मविश्वास कैसे पैदा किया जाए और आर्थिक विकास को कैसे बढ़ावा दिया जाए, यह मंच में उपस्थित होने वाले लोगों के लिए व्यापक चिंता का विषय होगा।

ब्रेंडे ने कहा कि चीन का आर्थिक विकास दुनिया के लिए बहुत महत्व रखता है। चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो विश्व आर्थिक विकास में 30 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है। डब्ल्यूईएफ़ के सर्वेक्षण के अनुसार, कारोबारी लोग महामारी के बाद के युग में चीनी बाजार में अवसरों को लेकर उम्मीदों से भरे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि चीन को कुछ अल्पकालिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह चीन की आर्थिक विकास संभावनाओं के प्रति आश्वस्त हैं, क्योंकि "चीन ने आर्थिक विकास को समर्थन देने के लिए कई सही कदम उठाए हैं।

मौजूदा मंच अर्थव्यवस्था, ऊर्जा और उपभोग जैसे विषयों के अलावा जलवायु परिवर्तन पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। ब्रेंडे ने कहा कि विश्व आर्थिक मंच ने अपने "दुनिया भर में दस खरब पेड़ लगाओ" नाम की पहल में चीन के साथ बहुत अच्छा काम किया है।(आईएएनएस)

[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]