businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

18 जुलाई तक तीन करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल : आयकर विभाग

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 three crore income tax returns filed till july 18 income tax department 574504नई दिल्ली। आयकर (आईटी) विभाग ने बुधवार को कहा कि 18 जुलाई तक लगभग तीन करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए हैं।

विभाग ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 7 दिन पहले ही 3 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) के मील के पत्थर तक पहुंचने में हमारी मदद करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों का आभारी हूं!

आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 3 करोड़ से अधिक आईटीआर 18 जुलाई तक दाखिल किए जा चुके हैं, जबकि 25 जुलाई 2022 तक 3 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे।

विभाग ने आगे ट्वीट किया, 18 जुलाई, 2023 तक दाखिल किए गए 3.06 करोड़ आईटीआर में से 2.81 करोड़ आईटीआर ई-सत्यापित किए गए हैं, यानी 91 प्रतिशत से अधिक आईटीआर ई-सत्यापित किए गए हैं।

ई-सत्यापित आईटीआर में से 1.50 करोड़ से अधिक आईटीआर पहले ही संसाधित हो चुके हैं।

इसलिए, हम गति बनाए रखने की उम्मीद करते हैं और उन सभी से आग्रह करते हैं, जिन्होंने निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है, वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना आईटीआर दाखिल करें।

पिछले सप्ताह राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने सलाह दी थी कि करदाताओं को अपना रिटर्न दाखिल करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि 31 जुलाई से आगे कोई विस्तार नहीं होगा।(आईएएनएस)


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]