businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


ट्विटर ने मस्क डील में नौ करोड़ डॉलर पाने वाली लॉ फर्म पर किया मुकदमा

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 twitter sues law firm that got $90 million in musk deal 572258सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का प्रतिनिधित्व करने वाली एक लॉ फर्म पर मुकदमा दायर किया है।

दरअसल, एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में प्लेटफॉर्म खरीदने की अपनी डील से पीछे हटने की कोशिश की थी।

पिछले साल मस्क द्वारा कंपनी का अधिग्रहण करने के अपने समझौते को समाप्त करने की कोशिश के बाद ट्विटर के पिछले प्रबंधन ने कॉर्पोरेट लॉ फर्म को काम पर रखा था।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विलय एवं अधिग्रहण मुकदमों की शीर्ष लॉ फर्म वाचटेल, लिप्टन, रोजेन एंड काट्ज को ट्विटर से नौ करोड़ डॉलर फीस मिली, जो सोशल नेटवर्क के अनुसार अन्यायपूर्ण संवर्धन था।

ट्विटर अब चाहता है कि यह फीस वापस की जाए। ट्विटर की मूल कंपनी एक्स कॉर्प द्वारा सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है।

मुकदमे में कहा गया है कि लॉ फर्म ने कैश रजिस्टर से फंड तब लिया जब चाबियां मस्क को सौंपी जा रही थीं, जो एक्स कॉर्प के मालिक हैं।

मुकदमे के साथ प्रस्तुत दस्तावेजों के अनुसार, ट्विटर के बोर्ड और अधिकारियों ने नौ करोड़ डॉलर के भुगतान को मंजूरी दे दी क्योंकि लॉ फर्म मस्क को कंपनी खरीदने के समझौते का पालन कराने में सफल रही थी।

ट्विटर ने मस्क की कंपनी की खरीद से संबंधित अन्य शुल्कों पर विवाद किया था।(आईएएनएस)




[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]