businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


अमेरिका स्थित कंपनी प्लेक्स ने की 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 us based company plex laid off 20 percent of its employees 570576सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका स्थित फ्री स्ट्रीमिंग ऐप प्लेक्स ने कुल विज्ञापन राजस्व में गिरावट के कारण अपने लगभग 20 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

द वर्ज के मुताबिक, छंटनी से हर विभाग प्रभावित हुआ है और करीब 37 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है।

प्लेक्स के सीईओ कीथ वैलोरी के हवाले से कहा गया, "वैश्विक विज्ञापन बाजारों में गिरावट से प्लेक्स का विज्ञापन व्यवसाय 'काफी प्रभावित' हुआ है, और दुर्भाग्य से हम नहीं जान सकते कि विज्ञापन बाजार और मूल्य निर्धारण कब तक अस्थिर रहेगा।"

उन्होंने कहा, "कंपनी ने अगले 18 महीनों में अपने बजट को कैश-फ्लो पॉजिटिव बनाने की कोशिश करने का फैसला किया है, लेकिन इन बाधाओं के तहत लाभप्रदता तक पहुंचने का एकमात्र तरीका खर्चों को काफी कम करना है।"

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी चार मुख्य प्रोडक्ट एरिया और कुछ शेयर डिवाइस के तहत पुनर्गठन करेगी, साथ ही कुछ अतिरिक्त इंटरनल चेंज भी करेगी, जिसमें प्रोडक्ट रोड मैप को दोबारा प्राथमिकता देना और मार्केटिंग खर्च को कम करना शामिल है।

एक पूर्व अकाउंट एग्जीक्यूटिव के लिंक्डइन पोस्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में कंपनी ने छंटनी की थी। इस बीच, अमेरिका स्थित वेब एनालिटिक्स और सॉफ्टवेयर कंपनी न्यू रेलिक ने 200 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की। कंपनी लाभ हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमिश्नर (एसईसी) फाइलिंग में, कंपनी ने एक बड़ी "पुनर्गठन" प्रक्रिया के हिस्से के रूप में नौकरी में कटौती की घोषणा की।

[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]