businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ज़ूम प्रतिद्वंद्वी ब्लूजींस हो रहा बंद, 31 अगस्त से नहीं मिल पाएगी कोई भी सर्विस

Source : business.khaskhabar.com | Aug 09, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zoom rival bluejeans to shut down no service available from august 31 579015सैन फ्रांसिस्को। वेरिजॉन ने घोषणा की है कि उसके जूम प्रतिद्वंद्वी ब्लूजींस ऐप का बेसिक और फ्री ट्रायल ऑफर 31 अगस्त से बंद हो जाएगा।

9टू5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लूजींस सर्विस के मेंबर्स को एक ईमेल प्राप्त हुआ है जिसमें उल्लेख किया गया है कि ऐप को "ख़त्म" किया जा रहा है।

इसमें कहा गया, "ब्लूजींस के यूजर्स को धन्यवाद। हम साझा करना चाहते हैं कि हमने ब्लूजींस प्रोडक्ट्स के अपने समूह को बंद करने का निर्णय लिया है। ब्लूजींस की बेसिक और फ्री ट्रायल की पेशकश 31 अगस्त, 2023 से बंद कर दी जाएगी और सेवाओं तक आपकी पहुंच हटा दी जाएगी। हालांकि, आप उस समय तक इन सेवाओं का उपयोग जारी रख सकते हैं।''

ईमेल में कंपनी ने यह भी कहा कि अगर यूजर्स ने ब्लूजींस पर कोई रिकॉर्डिंग सेव की है तो उसे 31 अगस्त से पहले डाउनलोड कर लें, क्योंकि उसके बाद ब्लूजींस प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक कंटेंट डिलीट कर दिया जाएगा।

कोविड-19 लॉकडाउन की शुरुआत में, बिजनेस और व्यक्ति दोनों जुड़े रहने की कोशिश कर रहे थे और गूगल मीट और जूम जैसे प्लेटफार्मों की ओर रुख कर रहे थे।

वेरिजॉन जैसे अन्य व्यवसायों को अपने स्वयं के उत्पादों के साथ अचानक बढ़ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बाज़ार में प्रवेश करने का अवसर मिला।

मई 2020 में वेरिजॉन ने ब्लूजींस का अधिग्रहण किया, जो एक बिजनेस-फोकस्ड वीडियो सॉफ्टवेयर है जो 2011 में शुरू हुआ था।

2022 की शुरुआत में, गूगल और वेरिजॉन ने  ग्लास एंटरप्राइज एडिशन 2 स्मार्ट ग्लास पर ब्लूजींस ऐप को प्रीलोड करने के लिए सहयोग किया।

हाल ही में, ब्लूजींस ने इस साल मार्च में एक मुफ्त टियर जोड़ा, जिससे ऐप कई संभावित यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया और गूगल मीट और ज़ूम की फ्री कंज्यूमर-रेडी सर्विस के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है।(आईएएनएस)

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]