खुले बाजार में गेहूं बेचने की घोषणा के बाद अब घटने लगी कीमतें
मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि प्रमुख उत्पादक राज्यों की महत्वपूर्ण थोक मंडियों में आपूर्ति एवं उपलब्धता की स्थिति जटिल होने तथा कीमतों में तेजी का माहौल जारी रहने से मिलर्स प्रोसेसर्स को हो रही कठिनाई को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार ने भारतीय खाद्य निगम के जरिये खुले बाजार में बिक्री योजना के तहत अपने बफर स्टॉक से 25 लाख टन गेहूं देने का निर्देश दिया है।
उत्पादन घटने से छोटी इलायची एक माह में 500 रुपए किलो उछली
जानकार बताते हैं कि पिछले सप्ताह वायदा में छोटी इलायची का 2400 रुपए प्रति किलो में व्यापार हुआ था, जो कि अब बढ़कर 2800 रुपए प्रति किलो हो गया है। दूसरी ओर सट्टे में खरीद किए गए सौदों में विवाद भी देखा जा रहा है। इस बीच बड़ी इलायची भी सट्टेबाजी में 50 रुपए उछलकर 1740 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। इन भावों पर भी बिकवाली नहीं के बराबर है।