businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

CII-EHL का VET प्रोग्राम भारत के Skill Framework में शामिल, Ignou के साथ भी समझौता

Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cii ehls vet program included in india skill framework mou with ignou also 744458नई दिल्ली। भारत में व्यावसायिक शिक्षा (Vocational Education) के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) और स्विट्ज़रलैंड के EHL हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस स्कूल ने मिलकर VET by EHL डिप्लोमा (एडवांस) को आधिकारिक तौर पर भारत के नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) और नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCRF) में शामिल कर लिया है। 
यह पहला ऐसा अंतर्राष्ट्रीय कोर्स है जिसे भारतीय स्किलिंग फ्रेमवर्क में मान्यता मिली है। इस कदम से भारतीय युवाओं को एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रोग्राम के माध्यम से एकेडमिक क्रेडिट के साथ-साथ इंडस्ट्री-इंटीग्रेटेड ट्रेनिंग भी मिलेगी। इस ऐतिहासिक इवेंट में CII और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए। इसके तहत CII-IGNOU करियर एज एकेडमी की स्थापना की जाएगी। 
इस एकेडमी के माध्यम से इंडस्ट्री-मान्यता प्राप्त प्रोग्राम्स को IGNOU के एकेडमिक फ्रेमवर्क में शामिल किया जाएगा, जिससे छात्रों को उनके कौशल की आधिकारिक मान्यता मिलेगी। IGNOU की वाइस चांसलर प्रो. उमा कंजीलाल ने इसे "भारत में स्किल डेवलपमेंट के नए युग की शुरुआत" बताया। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक कौशल प्रदान करेगी। 
NCVET की एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ. विनीता अग्रवाल ने इस पहल को "भारत के स्किल इकोसिस्टम में ग्लोबल स्टैंडर्ड शामिल करने की दिशा में एक अहम कदम" करार दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम की उच्च गुणवत्ता और स्किल डेवलपमेंट में इंडस्ट्री साझेदारी के महत्व को दर्शाता है। 
EHL ग्रुप के सीईओ प्रो. मार्कस वेंज़िन ने बताया कि यह प्रोग्राम स्विट्ज़रलैंड के सफल मॉडल से प्रेरित है और इसे भारत की ज़रूरतों के अनुसार तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य भारत में एक कुशल और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी हॉस्पिटैलिटी वर्कफोर्स तैयार करना है। इस प्रोग्राम के तहत अब तक 1,200 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह पहल भारत में क्रेडिट-आधारित, वैश्विक मानकों वाली वोकेशनल ट्रेनिंग को अपनाने की गति को तेज करने की उम्मीद जगाती है।

[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]