भारत में आयरन की कमी दूर करने के लिए डैनॉन ने महाराष्ट्र सरकार से मिलाया हाथ, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2025 | 
मुंबई। छोटे बच्चों में आयरन की कमी और अपर्याप्त प्रोटीन के सेवन की चुनौती से निपटने के लिए डैनॉन इंडिया ने महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। इस साझेदारी के तहत, डैनॉन ने मुंबई के गोवंडी और धारावी में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया। इन शिविरों का उद्देश्य आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया (IDA) के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को पोषण व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना था।
इन शिविरों में 2 से 6 साल की उम्र के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया गया, जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण चरण है। प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा लगभग 200 बच्चों की आयरन की कमी की गैर-आक्रामक जांच की गई।
डैनॉन इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि रंजन ने कहा कि पोषण एक स्वस्थ भविष्य की नींव है और बचपन एक महत्वपूर्ण समय है। महाराष्ट्र सरकार के साथ यह साझेदारी शिक्षा, जांच और सुलभ पोषण के माध्यम से आयरन की कमी को दूर करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
महाराष्ट्र कुपोषण उन्मूलन कार्य बल के अध्यक्ष डॉ. दीपक सावंत ने कहा कि आयरन की कमी और कुपोषण शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में एक बड़ी समस्या बनी हुई है। चेम्बूर और धारावी में यह पहल शुरुआती पहचान, रोकथाम और जागरूकता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
इस पहल के तहत, डैनॉन ने भाग लेने वाले परिवारों को मुफ्त प्रोटिनेक्स भी वितरित किया।
कंपनी ने हाल ही में IDA से लड़ने के लिए अपनी आयरनबायोटिक्स इंजन प्रोडक्ट रेंज भी लॉन्च की है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में 5 साल से कम उम्र के 3 में से 2 बच्चे एनीमिया से प्रभावित हैं। डैनॉन का लक्ष्य भोजन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य प्रदान करना है, और यह देश भर के हर बच्चे के लिए स्वास्थ्य को सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]
[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज...
]
[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]