businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप का नेशनल केमिस्ट्री डे समिट : भारत के रसायन उद्योग में सस्टेनेबिलिटी पर जोर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 godrej industries group national chemistry day summit emphasis on sustainability in india chemical industry 743400मुंबई। गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप (GIG) ने भारत के रसायन उद्योग में नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए नेशनल केमिस्ट्री डे समिट के दूसरे संस्करण की मेजबानी की। 
गोदरेज इंडस्ट्रीज (केमिकल्स) और एस्टेक लाइफसाइंसेज द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में, उद्योग और शिक्षा जगत के अग्रणी विशेषज्ञों ने भारत के रसायन क्षेत्र के भविष्य पर चर्चा की। इस वर्ष का विषय "भारत के रसायन उद्योग में नवाचार और विकास को बढ़ावा देना" था, जिसका मुख्य फोकस अनुसंधान और विकास (R&D), डिजिटलीकरण और भविष्य के लिए तैयार प्रतिभा को बढ़ावा देने पर था, ताकि भारत को वैश्विक स्तर पर एक मजबूत पहचान मिल सके। 
नादिर गोदरेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरपर्सन, और बुर्जिस गोदरेज, गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने एक टिकाऊ भविष्य के निर्माण में रसायन विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। गोदरेज इंडस्ट्रीज (केमिकल्स) के कार्यकारी निदेशक और सीईओ, विशाल शर्मा, ने उद्योग-अकादमिक सहयोग और भारत को एक बैकएंड उत्पादक से वैश्विक नवाचार नेता में बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया। 
शिखर सम्मेलन में 'CTIER' इनोवेशन रिपोर्ट भी लॉन्च की गई, जो भारत के R&D नेतृत्व पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती है। इस आयोजन में आईआईटी बॉम्बे, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बायर क्रॉपसाइंस और अन्य प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञों ने भी भाग लिया।

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]