businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने में गिरावट थमी,लगाई 660 रूपये की छलांग

Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 gold gains shine again, prices shoot up by 660 rupeesनई दिल्ली। सोने में पांच दिन से जारी गिरावट शनिवार को थम गई। सोने का भाव 660 रूपये उछलकर 26,810 रूपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

यह इस साल किसी एक दिन में सबसे बडी तेजी है। शुक्र को न्यूयार्क में सोना पांच दिनों की गिरावट के बाद 2.1 प्रतिशत मजबूत होकर 1,136.60 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया था। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी भी 1,200 रूपये उछल 35,800 रूपये प्रति किलो पर पहुंच गई। वैश्विक बाजारों में सोने में उछाल आने और घरेलू बाजार में आभूषण निर्माताओं व खुदरा लिवाली बढने से बाजार की धारणा मजबूत हुई।

सोना 99.9 टंच और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 660-660 रूपये चढकर क्रमश: 26,810 रूपये व 26,660 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले, 12 अगस्त को सोने में 600 रूपये की तेजी आई थी। पिछले पांच सत्रों में सोना 1,100 रूपये टूटा था।

गिन्नी भी 200 रूपये मजबूत होकर 22,300 रूपये प्रति नग (आठ ग्राम) पर पहुंच गई। सोने में आई तेजी के साथ ही चांदी हाजिर का भाव भी 1,200 रूपये उछलकर 35,800 रूपये किलो हो गई लेकिन साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 70 रूपये लुढककर 34,575 रूपये किलो रह गई। इसी तरह, चांदी का सिक्का भी 1,000 रूपये चढकर 50,000 रूपये (लिवाली) और 51,000 रूपये (बिकवाली) प्रति सैकडा पर पहुंच गया।