businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, सेंसेक्स 400 अंक गिरा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opens in the red on the first trading day of the week amidst weak global cues sensex falls 400 points 785047मुंबई । कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। इस दौरान निफ्टी के तकरीबन सभी इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली। 
शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और सिप्ला के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला, जिसकी वजह से बाजार कमजोरी के साथ खुला।
खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 498 अंकों यानी 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,072 के स्तर पर था। तो वहीं एनएसई निफ्टी 134 अंक यानी 0.52 प्रतिशत टूटकर 25,560 के स्तर पर आ गया।
वैश्विक बाजारों का माहौल भी फिलहाल सतर्क बना हुआ है, जिसकी बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान है, जिसमें उन्होंने 8 यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की बात कही है। यूरोपीय देशों ने ट्रंप की ग्रीनलैंड को हासिल करने की योजना का विरोध किया है, जिससे वैश्विक निवेशकों में चिंता बढ़ गई है।
व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.40 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
विभिन्न क्षेत्रों की बात करें तो, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई, तो वहीं निफ्टी आईटी में 0.5 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
जबकि निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.24 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 2 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए। हालांकि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में अच्छा मुनाफा दिखाया है। इसके अलावा, विप्रो में 7 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (टीएमपीवी) के शेयरों में 2.8 प्रतिशत, मैक्सहेल्थ के शेयरों में करीब 2.9 प्रतिशत, इंफोसिस में 1 प्रतिशत से ज्यादा और सिप्ला के शेयरों में 0.9 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
इसके विपरीत, टेक एम, इंडिगो, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, एचयूएल, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बीईएल और एचडीएफसी लाइफ के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे।
बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले हफ्ते निफ्टी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस दौरान इंडेक्स ने 25,899 का उच्च स्तर और 25,473 का निचला स्तर छुआ। आखिर में निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 25,694 पर बंद हुआ, जो बाजार में जारी असमंजस को दिखाता है। हालांकि निफ्टी अभी 20-दिवसीय और 50-दिवसीय ईएमए से नीचे कारोबार कर रहा है, लेकिन 200-दिवसीय ईएमए से ऊपर बने रहने के कारण मीडियम टर्म ट्रेंड अब भी सकारात्मक माना जा सकता है। फिलहाल ऊपर की ओर 25,875 के स्तर पर पहला बड़ा रेजिस्टेंस है, इसके बाद 26,000 और 26,100 के स्तर अहम होंगे। वहीं नीचे की तरफ 25,600 और 25,450 के स्तर मजबूत सपोर्ट माने जा रहे हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक, लगातार बनी वैश्विक अनिश्चितता को देखते हुए ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे चयनित और अनुशासित रणनीति अपनाएं। बाजार में गिरावट के दौरान मजबूत बुनियादी स्थिति वाले शेयरों पर ही ध्यान दें। निफ्टी में 26,000 के स्तर के ऊपर मजबूती से ब्रेकआउट और वहां टिके रहने के बाद ही नई खरीदारी की रणनीति बनाना बेहतर रहेगा।
--आईएएनएस 

[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]