जयपुर कैटरर्स एक्सपो में झंडेवालाज फूड्स गोल्ड स्पॉन्सर: तीन दिवसीय आयोजन 22 अगस्त से
Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2025 | 
जयपुर। गुलाबी नगरी में खान-पान और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। जयपुर कैटरिंग डीलर समिति का आठवां कैटरर्स एक्सपो 22 अगस्त से जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज में शुरू होगा। इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन में झंडेवालाज फूड्स लिमिटेड ने गोल्ड स्पॉन्सर के रूप में अपनी सहभागिता दर्ज कराई है।
यह एक्सपो कैटरिंग, होटल, रेस्टोरेंट और एफएमसीजी (FMCG) उद्योग से जुड़े प्रतिष्ठित ब्रांड्स के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा।
झंडेवालाज फूड्स के प्रबंध निदेशक (MD) राकेश बी. कूलवाल ने बताया कि उनकी कंपनी एफएमसीजी सेक्टर में राज्य की एक अग्रणी कंपनी है। इस एक्सपो में उनकी कंपनी के लोकप्रिय नमन ब्रांड की पूरी रेंज प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें नमन देशी घी, गोधेनु गाय का घी, केसर, पोहा, मूंगफली रिफाइंड एवं फिल्टर, सोयाबीन एवं सरसों रिफाइंड के साथ-साथ कॉटन सीड ऑयल भी शामिल है।
एक्सपो में 250 से अधिक प्रदर्शक (एग्जीबिटर्स) हिस्सा ले रहे हैं, जो अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजकों को उम्मीद है कि इस आयोजन में लगभग 15,000 विजिटर्स शामिल होंगे, जिनमें उद्योग से जुड़े पेशेवर और आम उपभोक्ता दोनों शामिल होंगे। यह आयोजन उद्योग के लिए नए अवसरों का पता लगाने, नेटवर्क बनाने और नवीनतम रुझानों को समझने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा।
[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]
[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]