business.khaskhabar.com
khaskhabar.com
aapkisaheli.com
astrosaathi.com
ifairer.com
iautoindia.com
Business News
Home
Business
Gadget
Market
Automobile
Commodities
Home
// Automobile News
Automobile News
क्या भारत में 'टेस्ला युग' का आगाज हो चुका है? ₹22,220 की बुकिंग पर नो-रिफंड, जानें पूरी कहानी
टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, मॉडल Y की बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख है। ग्राहक ₹22,220 की शुरुआती राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं, लेकिन यह और इसके बाद का ₹3 लाख का भुगतान दोनों ही नॉन-रिफंडेबल हैं। यह कार 500 किमी से 622 किमी तक की रेंज देती है और इसमें लेवल-4 स्वायत्त ड्राइविंग (FSD) जैसे उन्नत फीचर्स हैं। डिलीवरी पहले मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम में शुरू होगी।
क्या अब आपकी ड्रीम कार बनेगी हकीकत? भारत में बनने जा रही है लैंड रोवर डिफेंडर, कीमतों में होगी बड़ी कटौती
स्थानीय उत्पादन का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आयात शुल्क में भारी कमी आएगी, जिससे डिफेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती हो सकती है। यह डिफेंडर को भारतीय ग्राहकों के लिए और अधिक सुलभ बनाएगा और बाजार में उसकी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाएगा। वर्तमान में डिफेंडर का उत्पादन स्लोवाकिया के Nitra प्लांट में होता है। हालांकि, वहां से CKD (Completely Knocked Down) किट भेजने के लिए अतिरिक्त सुविधाओं की आवश्यकता है, जिसमें कुछ समय लग सकता है। इसके लिए भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौतों और लॉजिस्टिक्स पर भी विचार किया जा रहा है।
रेनो भारत में नई पहचान के साथ : डायमंड लोगो संग नई ट्राइबर की दस्तक, भविष्य की ओर अग्रसर कंपनी
रेनो भारत में अपनी नई ब्रांड पहचान की शुरुआत नई ट्राइबर के साथ कर रहा है, जिसमें नया 'डायमंड' लोगो होगा। यह लोगो कंपनी की आधुनिक और डिजिटल पहचान को दर्शाता है, जिसे सभी टचपॉइंट्स पर लागू किया जाएगा। नए सीईओ स्टेफन डेब्लैस की नियुक्ति हुई है। कंपनी अगले दो वर्षों में पांच नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिसमें भारत के लिए एक इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। नई डस्टर SUV भी 5 और 7-सीटर विकल्पों में दमदार डिजाइन के साथ आएगी, जो भारतीय बाजार में रेनो की मजबूत उपस्थिति का संकेत है।
भारत की पहली 7-सीटर MPV लॉन्च: Kia Carens Clavis EV की बुकिंग शुरू, 490 किमी रेंज के साथ ₹17.99 लाख से शुरू
किआ इंडिया ने भारत की पहली मेड-इन-इंडिया 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV, 'कैरेंस क्लाविस EV' की बुकिंग ₹25,000 में शुरू कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत ₹17.99 लाख है। यह दो बैटरी विकल्पों (404 किमी और 490 किमी रेंज) के साथ आती है, जिसमें 143 PS की पावर मिलती है। डुअल स्क्रीन, लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग्स और V2L/V2V जैसी उन्नत सुविधाएँ इसमें शामिल हैं। किआ का लक्ष्य इसे फैमिली-फ्रेंडली और लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार चाहने वालों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाना है।
क्या हीरो की यह नई सवारी बनेगी आपकी अगली पसंद ? किफायती दाम में दमदार फीचर्स का नया धमाका
हीरो मोटोकॉर्प ने ₹73,500 की एक्स-शोरूम कीमत पर नई HF डीलक्स प्रो लॉन्च की है। यह 100cc कम्यूटर बाइक 97.2cc इंजन, i3S टेक्नोलॉजी और 7.9 बीएचपी पावर के साथ उत्कृष्ट माइलेज देती है। इसमें एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए ग्राफिक्स जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं, जो इसे युवा और दैनिक यात्रियों के लिए एक किफायती तथा आकर्षक विकल्प बनाते हैं। यह भारतीय बाजार में अपनी श्रेणी की अन्य लोकप्रिय बाइकों को सीधी टक्कर देगी।
Creta की बादशाहत कायम: जून 2025 में टॉप-10 SUV की रेस में बनी नंबर-1, जानें बाकियों का क्या हाल?
जून 2025 में Hyundai Creta 15,786 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी रही। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः Toyota Hyryder और Maruti Suzuki Grand Vitara रहीं। लिस्ट में Kia Seltos और Tata Curvv जैसे मॉडल्स भी शामिल थे। रिपोर्ट से पता चलता है कि जहां क्रेटा का दबदबा बरकरार है, वहीं EV सेगमेंट की रफ्तार धीमी है, जिससे बाजार में प्रतिस्पर्धा की नई तस्वीर उभरी है।
Maruti S-Presso पर बंपर ऑफर: 67,500 की छूट, 32km का माइलेज और अब 6 एयरबैग की सुरक्षा भी
मारुति सुजुकी इंडिया अपनी लोकप्रिय माइक्रो SUV S-Presso पर जुलाई 2025 में 67,500 रुपये तक की भारी छूट दे रही है। 4.26 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली यह कार अब 6 एयरबैग जैसे सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है। पेट्रोल में 24.76 kmpl और CNG वेरिएंट में 32 km/kg का माइलेज देने वाली यह कार अपने आकर्षक डिस्काउंट और बेहतर सुरक्षा के कारण एक बेहतरीन विकल्प बन गई है।
डिजिटल युद्ध में जापान की नई रणनीति: होंडा-निसान मिलकर बनाएंगे स्मार्ट कार ब्रेन, चीन को देंगे सीधी चुनौती
होंडा और निसान ने चीन की टेक कंपनियों को टक्कर देने के लिए मिलकर कारों का अगली पीढ़ी का सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म 'डिजिटल ब्रेन' बनाने का फैसला किया है। 10 अरब डॉलर से अधिक के निवेश के साथ यह साझेदारी इंजन से हटकर डेटा और डिजिटल इंटेलिजेंस पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य विकास लागत को कम करना, तकनीकी उन्नयन में तेजी लाना और अपनी कारों का संचालन एक साझा सॉफ्टवेयर कोर पर करना है। यह कदम जापान को भविष्य की स्मार्ट कारों की दौड़ में बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।
भारत का ऑटोमोबाइल निर्यात अप्रैल-जून तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़ा
भारत का ऑटोमोबाइल निर्यात अप्रैल-जून तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़ा नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) की अप्रैल-जून तिमाही में भारत के ऑटोमोबाइल निर्यात में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह मजबूत वृद्धि यात्री वाहनों की रिकॉर्ड शिपमेंट के साथ-साथ दोपहिया, वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों के मजबूत प्रदर्शन के कारण संभव हुई है। कुल मिलाकर भारत ने पहली तिमाही में सभी श्रेणियों में 14,57,461 वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 11,92,566 वाहनों के निर्यात से 22 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-जून तिमाही में यात्री वाहनों का निर्यात 2,04,330 इकाइयों के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में निर्यात की गई 1,80,483 इकाइयों की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। सियाम ने इस वृद्धि का श्रेय अधिकांश अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिर मांग और मध्य पूर्व एवं लैटिन अमेरिका में मजबूत प्रदर्शन को दिया। श्रीलंका और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में मांग में सुधार के साथ-साथ जापानी बाजार में बढ़ती शिपमेंट से निर्यात को बढ़ावा मिला। सियाम ने आगे बताया कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) ने निर्यात बढ़ाने में मदद की। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अप्रैल-जून तिमाही में यात्री वाहनों की शीर्ष निर्यातक रही। कंपनी ने अन्य देशों को 96,181 कारें भेजीं, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में निर्यात की गई 69,962 कारों की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। हुंडई मोटर इंडिया ने इस दौरान 48,140 कारों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 42,600 कारों की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। पहली तिमाही में दोपहिया वाहनों का निर्यात 23 प्रतिशत बढ़कर 11,36,942 इकाई हो गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 9,23,148 इकाई था। वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात भी 23 प्रतिशत बढ़कर 19,427 इकाई हो गया है। तिपहिया वाहनों के निर्यात में सभी सेगमेंट में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई, जो अप्रैल-जून तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़कर 95,796 इकाई हो गया है। --आईएएनएस एबीएस/
भारत का ऑटोमोबाइल निर्यात अप्रैल-जून तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़ा नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) की अप्रैल-जून तिमाही में भारत के ऑटोमोबाइल निर्यात में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह मजबूत वृद्धि यात्री वाहनों की रिकॉर्ड शिपमेंट के साथ-साथ दोपहिया, वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों के मजबूत प्रदर्शन के कारण संभव हुई है। कुल मिलाकर भारत ने पहली तिमाही में सभी श्रेणियों में 14,57,461 वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 11,92,566 वाहनों के निर्यात से 22 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-जून तिमाही में यात्री वाहनों का निर्यात 2,04,330 इकाइयों के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में निर्यात की गई 1,80,483 इकाइयों की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। सियाम ने इस वृद्धि का श्रेय अधिकांश अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिर मांग और मध्य पूर्व एवं लैटिन अमेरिका में मजबूत प्रदर्शन को दिया। श्रीलंका और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में मांग में सुधार के साथ-साथ जापानी बाजार में बढ़ती शिपमेंट से निर्यात को बढ़ावा मिला। सियाम ने आगे बताया कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) ने निर्यात बढ़ाने में मदद की। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अप्रैल-जून तिमाही में यात्री वाहनों की शीर्ष निर्यातक रही। कंपनी ने अन्य देशों को 96,181 कारें भेजीं, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में निर्यात की गई 69,962 कारों की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। हुंडई मोटर इंडिया ने इस दौरान 48,140 कारों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 42,600 कारों की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। पहली तिमाही में दोपहिया वाहनों का निर्यात 23 प्रतिशत बढ़कर 11,36,942 इकाई हो गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 9,23,148 इकाई था। वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात भी 23 प्रतिशत बढ़कर 19,427 इकाई हो गया है। तिपहिया वाहनों के निर्यात में सभी सेगमेंट में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई, जो अप्रैल-जून तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़कर 95,796 इकाई हो गया है। --आईएएनएस एबीएस/
भारत का ऑटोमोबाइल निर्यात अप्रैल-जून तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़ा नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) की अप्रैल-जून तिमाही में भारत के ऑटोमोबाइल निर्यात में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह मजबूत वृद्धि यात्री वाहनों की रिकॉर्ड शिपमेंट के साथ-साथ दोपहिया, वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों के मजबूत प्रदर्शन के कारण संभव हुई है। कुल मिलाकर भारत ने पहली तिमाही में सभी श्रेणियों में 14,57,461 वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 11,92,566 वाहनों के निर्यात से 22 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-जून तिमाही में यात्री वाहनों का निर्यात 2,04,330 इकाइयों के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में निर्यात की गई 1,80,483 इकाइयों की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। सियाम ने इस वृद्धि का श्रेय अधिकांश अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिर मांग और मध्य पूर्व एवं लैटिन अमेरिका में मजबूत प्रदर्शन को दिया। श्रीलंका और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में मांग में सुधार के साथ-साथ जापानी बाजार में बढ़ती शिपमेंट से निर्यात को बढ़ावा मिला। सियाम ने आगे बताया कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) ने निर्यात बढ़ाने में मदद की। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अप्रैल-जून तिमाही में यात्री वाहनों की शीर्ष निर्यातक रही। कंपनी ने अन्य देशों को 96,181 कारें भेजीं, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में निर्यात की गई 69,962 कारों की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। हुंडई मोटर इंडिया ने इस दौरान 48,140 कारों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 42,600 कारों की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। पहली तिमाही में दोपहिया वाहनों का निर्यात 23 प्रतिशत बढ़कर 11,36,942 इकाई हो गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 9,23,148 इकाई था। वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात भी 23 प्रतिशत बढ़कर 19,427 इकाई हो गया है। तिपहिया वाहनों के निर्यात में सभी सेगमेंट में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई, जो अप्रैल-जून तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़कर 95,796 इकाई हो गया है। --आईएएनएस एबीएस/
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) की अप्रैल-जून तिमाही में भारत...
अप्रिलिया ने नई SR 125 लॉन्च की, ₹1.20 लाख की कीमत पर मिलेगा TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
भारत में 12 अगस्त को लॉन्च हो रही Mercedes-AMG CLE 53 Coupé, 446 bhp की पावर के साथ 4.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह कूपे C-क्लास और E-क्लास कूपे का उत्तराधिकारी है और इसका सीधा मुकाबला BMW M2 और Audi RS5 Sportback जैसी कारों से होगा। इसमें एक हाइब्रिड इंजन, 4MATIC+ ऑल-व्हील ड्राइव और उन्नत टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए गए हैं।
महिंद्रा थार का नया अवतार जल्द, 2026 में फेसलिफ्ट और अगले 2 साल में इलेक्ट्रिक Thar.e की होगी एंट्री
महिंद्रा जल्द ही 3-डोर थार का फेसलिफ्ट और एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट Thar.e लॉन्च करेगी। फेसलिफ्ट में 10.25 इंच का नया टचस्क्रीन और अपडेटेड इंटीरियर होगा, जबकि इंजन वही रहेगा। इलेक्ट्रिक Thar.e को INGLO P1 प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और इसे 15 अगस्त को टीज़ किया जाएगा। 2026 में फेसलिफ्ट और अगले 1-2 साल में इलेक्ट्रिक थार की एंट्री से महिंद्रा का SUV सेगमेंट में दबदबा बढ़ेगा।
भारत में 12 अगस्त को लॉन्च होगी Mercedes-AMG CLE 53 Coupé, देगी BMW M2 और Audi RS5 को टक्कर
मारुति सुजुकी 3 सितंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara लॉन्च करेगी। यह SUV 500 किमी से अधिक की रेंज, दो बैटरी विकल्पों और AWD वेरिएंट के साथ आएगी। हुंडई क्रेटा ईवी जैसी गाड़ियों से मुकाबला करने के लिए, इसमें आधुनिक फीचर्स, मजबूत सुरक्षा और एक 'डिजिटल कॉकपिट' दिया गया है। कंपनी देश भर में चार्जिंग और सर्विस नेटवर्क स्थापित कर अपनी ईवी रणनीति को मजबूत कर रही है।
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara 3 सितंबर को लॉन्च, 500+km रेंज के साथ EV सेगमेंट में देगी कड़ी टक्कर
मारुति सुजुकी 3 सितंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara लॉन्च करेगी। यह SUV 500 किमी से अधिक की रेंज, दो बैटरी विकल्पों और AWD वेरिएंट के साथ आएगी। हुंडई क्रेटा ईवी जैसी गाड़ियों से मुकाबला करने के लिए, इसमें आधुनिक फीचर्स, मजबूत सुरक्षा और एक 'डिजिटल कॉकपिट' दिया गया है। कंपनी देश भर में चार्जिंग और सर्विस नेटवर्क स्थापित कर अपनी ईवी रणनीति को मजबूत कर रही है।
काइनेटिक ग्रीन ने लॉन्च की 95 प्रतिशत मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट, लेम्बोर्गिनी के साथ साझेदारी
काइनेटिक ग्रीन ने इटली के टोनिनो लेम्बोर्गिनी एसपीए के साथ मिलकर एक इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट लॉन्च की है। सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने बताया कि यह 95% भारतीय पार्ट्स से बना एक 'मेड इन इंडिया' उत्पाद है। इस लॉन्च के साथ ही काइनेटिक ग्रीन की एंट्री दो और तीन-पहिया वाहनों से बढ़कर चार-पहिया वाहन सेगमेंट में हो गई है। यह गोल्फ कार्ट भारतीय इंजीनियरिंग और इटली के डिजाइन का मिश्रण है और इसमें कई उन्नत फीचर्स दिए गए हैं।
भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए ‘मिशन 2047’ का रोडमैप तैयार, नवाचार और निर्यात पर होगा जोर
भारत सरकार ने 2047 तक देश को वैश्विक ऑटोमोटिव हब बनाने के लिए ऑटोमोटिव मिशन प्लान 2047 (AMP 2047) पर काम शुरू किया है। भारी उद्योग मंत्रालय की यह पहल 'विकसित भारत 2047' के विजन का हिस्सा है। इस योजना को अंतिम रूप देने के लिए सात उप-समितियां बनाई गई हैं, जिनमें सरकारी अधिकारियों, उद्योग विशेषज्ञों और शिक्षाविदों को शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य नवाचार, निर्यात, और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी चुनौतियों का समाधान कर भारतीय ऑटोमोटिव क्षेत्र की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना है।
previous
1
2
3
4
5
6
7
8
9
...........
112
113
next
Headlines
निसान की नई मिड-साइज एसयूवी की टेस्टिंग शुरू, रेनॉल्ट डस्टर पर होगी आधारित
टेस्ला का दूसरा भारतीय शोरूम आज दिल्ली में खुलेगा
टाटा नेक्सन ईवी पर अगस्त में 50,000 रुपये तक की छूट, लंबी रेंज वाली SUV खरीदने का सुनहरा मौका
फोर्ड मोटर ने दो इलेक्ट्रिक वाहनों के लॉन्च में क्यों किया विलंब?
भारत, अमेरिका का सबसे बड़ा स्मार्टफोन सप्लायर बना, बीते 11 वर्षों में उत्पादन 6 गुना बढ़ा: अश्विनी वैष्णव
टेस्ला का दूसरा भारतीय शोरूम दिल्ली में खुलने के लिए तैयार
यह भी पढ़े
क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!
सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर
ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...
सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...
मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...
ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट
Home
I
About Us
I
Contact
I
Advertise with us
I
Privacy Policy
I
Terms & Condition
I
Disclaimer
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved