टीवीएस ने लॉन्च किया एनटॉर्क 150 : दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से लैस
टीवीएस ने भारत में एक नया परफॉर्मेंस स्कूटर, एनटॉर्क 150 लॉन्च किया है। यह 149.7 सीसी इंजन से लैस है, जो 13 बीएचपी की पावर देता है और इसकी टॉप स्पीड 104 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें स्मार्टएक्सकनेक्ट टेक्नोलॉजी, एलेक्सा इंटीग्रेशन और एबीएस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह स्कूटर हीरो ज़ूम 160 और यामाहा एरॉक्स 155 को टक्कर देगा।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की रेंज बढ़ी : तीन नए वेरिएंट लॉन्च, अब 510 किमी तक चलेगी
हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक के तीन नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनमें उन्नत रेंज और फीचर्स दिए गए हैं। 51.4kWh बैटरी पैक के साथ यह 510 किमी तक की रेंज देता है। नए वेरिएंट में लेवल 2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं।
हुंडई मोटर इंडिया और आईआईटी मद्रास ने मिलकर लॉन्च किया हुंडई होप फॉर कैंसर
भारत सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लॉन्च के अवसर पर अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा, “हुंडई होप फॉर कैंसर नामक इस पहल से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के लक्ष्य पूरे होंगे, क्योंकि स्वास्थ्य सेवा और जीनोमिक्स जैसे अग्रणी क्षेत्रों में उद्योग-शिक्षा जगत की साझेदारी गहरी होगी, ट्रांसलेशनल रिसर्च बढ़ेंगी और प्रतिभाएँ विकसित होंगी। यह कार्यक्रम भारतीय बच्चों का कैंसर जीनोमिक डेटाबेस तैयार कर, कैंसर की जल्द पहचान और जाँच की मजबूत व्यवस्था कर और वंचित समुदायों को सेवा पहुँचाकर सही अर्थों में ‘सबका प्रयास’ सुनिश्चित करता है और सभी को एक समान, प्रौद्योगिकी से सक्षम स्वास्थ्य सेवा देने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाता है।
मारुति की सियाज अब हमेशा के लिए बाजार से हुई बाहर, ग्राहक नहीं कर पाएंगे खरीद
सियाज लंबे समय तक मिड-साइज सेडान सेगमेंट में मारुति की एक मजबूत पेशकश रही। इसका डिजाइन, माइलेज और सुरक्षा फीचर्स ग्राहकों को आकर्षित करते थे। लेकिन अब इसके स्टॉक खत्म हो जाने से उन लोगों के लिए निराशा की स्थिति है जो इस कार को खरीदना चाहते थे। यह कार अब केवल भारतीय ऑटोमोबाइल इतिहास का हिस्सा बनकर रह जाएगी।
मारुति सुजुकी की नई SUV लॉन्च, क्रेटा और सेल्टोस को देगी कड़ी टक्कर
मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी लॉन्च की है, जिसका नाम 'विक्टोरिस' या 'एस्कुडो' रखा जाएगा। यह कार मारुति के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसे ब्रेज़ा तथा ग्रैंड विटारा के बीच पोजिशन किया जाएगा। यह एसयूवी भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी।
टाटा मोटर्स की नई Winger Plus हुई लॉन्च, टूरिज्म और स्टाफ ट्रांसपोर्ट में मचेगी धूम
टाटा मोटर्स ने ₹20.60 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर नई 9-सीटर Winger Plus लॉन्च की है। यह वैन स्टाफ और टूरिस्ट ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिज़ाइन की गई है, जिसमें रिक्लाइनिंग सीट्स, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट्स और इंडिविजुअल एसी वेंट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं। यह 2.2 लीटर डाइकोर डीजल इंजन और 'Fleet Edge' कनेक्टेड तकनीक से लैस है, जो इसे सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाती है।
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में भारत में यात्री वाहनों की बिक्री 10 लाख यूनिट के पार
उद्योग निकाय सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अप्रैल-जून की अवधि में भारत में 10 लाख से अधिक यात्री वाहन बेचे गए, जिसमें महाराष्ट्र बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर रहा।
ऑटोमोबाइल जगत में सफेद रंग का दबदबा : क्यों है यह सबसे समझदारी भरा विकल्प ?
ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों के अनुसार, सफेद रंग की कारें गहरे रंग की कारों की तुलना में अधिक समझदारी भरा विकल्प हैं क्योंकि वे कम गर्मी सोखती हैं, उनकी मेंटेनेंस लागत कम होती है, और उनका रीसेल वैल्यू बेहतर होता है।
महिंद्रा ने रचा इतिहास : 135 सेकेंड में बिक गई 999 बैटमैन SUV, बना नया रिकॉर्ड
महिंद्रा की BE 6 Batman Edition SUV की 999 यूनिट्स सिर्फ 135 सेकेंड में बिक गईं, जो एक नया रिकॉर्ड है। यह लिमिटेड-एडिशन कार हॉलीवुड की फिल्म 'द डार्क नाइट' से प्रेरित है और इसकी कीमत ₹27.79 लाख है। इसमें 79kWh की बैटरी, 682 किमी की रेंज और कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं। इसकी डिलीवरी 20 सितंबर से शुरू होगी।
फेस्टिव सीजन से पहले SUV बाजार में धमाका : 5 नई पेट्रोल SUV की एंट्री होगी
अगले 2-3 महीनों में भारतीय SUV बाजार में कई नई पेट्रोल गाड़ियां आ रही हैं। मारुति अपनी नई मिड-साइज SUV एस्कुडो लाएगी, वहीं हुंडई अपनी वेन्यू का नेक्स्ट-जेन मॉडल लॉन्च करेगी। टाटा मोटर्स पंच फेसलिफ्ट और पहली बार पेट्रोल इंजन वाली हैरियर और सफारी पेश करेगी। ये लॉन्च फेस्टिव सीजन से पहले प्रतिस्पर्धा बढ़ाएंगे और ग्राहकों को कई नए विकल्प देंगे।
ब्रेजा और वेन्यू को सीधी चुनौती: 6 एयरबैग के साथ लॉन्च हुई नई Renault Kiger 2025
रेनो ने भारतीय बाजार में अपनी नई काइगर 2025 SUV को ₹6.29 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसमें अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स और 21 एडवांस सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इंटीरियर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। यह गाड़ी मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी।
आ गई खबर: 3 सितंबर को लॉन्च हो रही मारुति की नई SUV, Creta-Seltos की बढ़ेगी टेंशन
मारुति सुजुकी 3 सितंबर 2025 को अपनी नई मिड-साइज SUV लॉन्च करेगी। यह कार हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों को सीधे टक्कर देगी और कीमत के मामले में ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो सकती है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड और CNG वर्जन मिलने की संभावना है। इसे ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच पोजीशन किया जाएगा और यह एरिना डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।