टाटा का नया गेम प्लान: अब 4 मीटर से बड़ी कारों में भी उपलब्ध होगा CNG और हाइब्रिड विकल्प
टाटा मोटर्स का 4 मीटर से बड़े वाहन सेगमेंट में CNG और हाइब्रिड पावरट्रेन लाना भारतीय ऑटो उद्योग की दिशा और प्रवृत्तियों के अनुरूप एक साहसिक और रणनीतिक कदम है। यह न केवल ग्राहकों को अधिक विकल्प देगा, बल्कि कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आने वाले महीनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस नई रणनीति को बाजार किस तरह स्वीकार करता है।
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कोमाकी का बड़ा दांव, 15 रुपये में चले 200 किमी, फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग
Komaki MX16 Pro भारतीय EV क्रूज़र सेगमेंट में एक ताज़ा और प्रभावशाली विकल्प के रूप में सामने आई है। कम कीमत, बेहद कम रनिंग कॉस्ट, दमदार रेंज और प्रीमियम फीचर्स इसे उन ग्राहकों के लिए उपयुक्त बनाते हैं जो इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक का अनुभव लेना चाहते हैं। आने वाले महीनों में यह मॉडल बजट-फ्रेंडली प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक बड़ा खिलाड़ी बन सकता है।
टोयोटा इनोवा नहीं रही नंबर-1, हायराइडर ने किया बड़ा उलटफेर, कंपनी का पुराना सेल्स रिकॉर्ड भी टूटा
सितंबर 2022 में लॉन्च हुई हायराइडर लगातार अपना ग्राफ ऊपर ले जा रही है। अगस्त 2025 में 9,100 यूनिट के पूर्व रिकॉर्ड को जिस तरह अक्टूबर में पीछे छोड़ा गया, उसने कंपनी के अंदर भी उत्साह बढ़ा दिया। लगभग 28 kmpl तक की माइलेज क्षमता के कारण हायराइडर को भारत की सबसे फ्यूल-एफिशियंट एसयूवी में गिना जाता है, और यही इसकी लोकप्रियता का बड़ा कारण बन चुका है।
भारत में बंद हुई Hyundai Tucson: प्रीमियम SUV का प्रोडक्शन खत्म, बिक्री घटने पर कंपनी ने लिया फैसला
कंपनी ने एक ऑफिशियल बयान में कहा कि हुंडई टक्सन को भारतीय बाजार में डिसकंटिन्यू कर दिया गया है। हालांकि हम अपने मौजूदा ग्राहकों को सर्विस और सपोर्ट देना जारी रखेंगे। कंपनी ने आगे कहा कि यह कदम उसके कस्टमर सेंट्रिक फिलॉसफी और प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी ब्रांड विजन के अनुरूप है।
रॉयल एनफील्ड की बड़ी तैयारी : दो वर्षों में नए मॉडल्स से बदलेगी बाज़ार की दिशा
इस नई बुलेट में 647.95 cc पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है, जो 47 बीएचपी और 52.3 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह इंजन बुलेट की पारंपरिक मेटल बॉडी और ओल्ड-स्कूल सिलुएट को आधुनिक परफॉर्मेंस से जोड़ता है। कंपनी इसे भारत में जल्द लॉन्च करेगी और यह बुलेट लाइन-अप का फ्लैगशिप मॉडल बनेगी। इसका उद्देश्य बुलेट के पैशन, विरासत और दमदार प्रदर्शन को एक नए स्तर पर ले जाना है।
बदल गया FASTag सिस्टम: टोल पर अब मिलेगा नया पेमेंट विकल्प, गलती की तो देना होगा ज्यादा अमाउंट
दरअसल, अब तक जिन वाहन चालकों का FASTag काम नहीं करता था, उन्हें दो ही रास्ते मिलते थे—या तो FASTag से सफल भुगतान हो जाए, या फिर कैश देकर दोगुना टोल चुकाना पड़े। कई वाहन मालिकों के लिए यह दोगुना शुल्क यात्रा को महंगा बना देता था, और इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने एक नया विकल्प देने का निर्णय लिया है। नए नियमों के तहत, यदि FASTag स्कैन फेल हो जाए, तो अब UPI के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा। हालांकि इस भुगतान पर भी सामान्य टोल से अधिक राशि चुकानी होगी, लेकिन कैश की तुलना में यह बोझ कहीं कम होगा।
टाटा हैरियर EV की खुली की पोल! कंपनी ने कहा 622 Km, लेकिन रियल टेस्ट में चली सिर्फ 438 Km
कंपनी का दावा – 622 Km की शानदार रेंज टाटा मोटर्स का दावा है कि हैरियर EV का 75kWh बैटरी पैक फुल चार्ज पर 622 किलोमीटर की रेंज (MIDC) देने में सक्षम है। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी कहा था कि यह SUV ग्राहकों को 460 से 490 किलोमीटर की ‘रियल-वर्ल्ड’ C75 रेंज दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार में डुअल मोटर सेटअप दिया गया है एक फ्रंट और एक रियर एक्सल पर। यह मिलकर 313bhp की पावर और 504Nm का पीक टॉर्क पैदा करते हैं, जो इसे एक दमदार ऑल-व्हील ड्राइव SUV बनाता है।
टेस्ला के साइबरट्रक प्रोग्राम के हेड सिद्धांत अवस्थी ने दिया इस्तीफा, इंटर्न के तौर पर हुए थे शामिल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में अवस्थी ने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा, "टेस्ला में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, हाल ही में इसे छोड़ने का फैसला किया है, जो कि मेरी जिंदगी के अब तक के सबसे कठिन फैसलों में से एक है। आठ साल पहले, जब मैंने यहां एक इंटर्न के तौर पर शुरुआत की थी, तो कभी नहीं सोचा था कि मुझे साइबरट्रक प्रोग्राम का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा।"
JK टायर ने पेश किए भारत के पहले सेंसर लगे कार टायर, अब ड्राइविंग होगी और ज्यादा सुरक्षित
लॉन्च के अवसर पर, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा, "हमारे एम्बेडेड स्मार्ट टायरों का लॉन्च जेके टायर की नवाचार यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हमारी मज़बूत अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) और विनिर्माण क्षमताओं के साथ, यह उपलब्धि तकनीक-संचालित गतिशीलता को आगे बढ़ाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
टाटा कर्व EV पर बंपर छूट : अब 1.90 लाख रुपए तक सस्ती हुई इलेक्ट्रिक SUV, जानिए फीचर्स और रेंज
टाटा कर्व EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब घटकर 17.49 लाख रुपये रह गई है। कंपनी का कहना है कि इस मॉडल को खरीदने पर उपभोक्ताओं को 1.90 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा। कर्व EV अपने सेगमेंट में महिंद्रा BE 6 और XE 9 जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है। कंपनी का दावा है कि 45 kWh बैटरी पैक के साथ यह SUV 502 किलोमीटर तक की रेंज देती है, जबकि 55 kWh बैटरी पैक वाले मॉडल की रेंज 585 किलोमीटर तक है।
शहरी सवारों के लिए नया विकल्प Numeros की n-First इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च
कंपनी ने n-First को पांच वेरिएंट्स में उतारा है, जो ट्रैफिक रेड और प्योर व्हाइट दो रंगों में उपलब्ध हैं। इसके टॉप मॉडल i-Max+ में 3kWh बैटरी दी गई है, जो 109 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है। वहीं, 2.5kWh वाले वर्ज़न 91 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। सभी वेरिएंट्स में मिड-माउंटेड PMSM मोटर के साथ चेन ड्राइव सिस्टम दिया गया है। बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में 5 से 8 घंटे का समय लगता है, जो बैटरी पैक के आकार पर निर्भर करता है।
मारुति सुजुकी ने भारत में 3 करोड़ कार बिक्री का शानदार आंकड़ा किया पार
कंपनी वर्तमान में 19 मॉडल में करीब 170 वेरिएंट्स को पेश करती है। मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, हिसाशी ताकेउची ने कहा कि यह 3 करोड़ कार बिक्री का मील का पत्थर आंकड़ा उन्हें विनम्रता और कृतज्ञता से भर देता है। ताकेउची ने कहा, "जब भारत की लंबाई और चौड़ाई की ओर देखता हूं तो सोचता हूं कि 3 करोड़ ग्राहकों ने अपने आगे बढ़ने के सपनों को लेकर मारुति सुजुकी पर अपना भरोसा जताया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत में कार ऑनरशिप अभी भी प्रति 1000 व्यक्तियों पर 33 व्हीकल है, जो कि दर्शाता की विकास की संभावना मौजूद है।
रॉयल एनफील्ड की बिक्री में जबरदस्त उछाल, फेस्टिव सीजन में 13 प्रतिशत की शानदार बढ़त
यह उछाल कंपनी के लिए न केवल एक सकारात्मक संकेत है, बल्कि यह बाजार में उपभोक्ता विश्वास की मजबूती को भी दर्शाता है। कंपनी ने बताया कि इस बढ़त के पीछे फेस्टिव सीजन की मांग, उपभोक्ताओं के बेहतर मूड और मार्केट सेंटिमेंट में सुधार जैसी कई अहम वजहें रही हैं।
नॉर्टन मोटरसाइकिल्स ने EICMA 2025 में दिखाई शानदार वापसी, पेश की Manx R और Atlas बाइकें
नॉर्टन की नई शुरुआत: इतिहास से आधुनिकता की ओर करीब पांच सालों से चल रही इस पुनर्जीवन योजना के तहत कंपनी ने £200 मिलियन (करीब 2100 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश किया है। नॉर्टन ने 2021 में ब्रिटेन के सोलिहल (Solihull) में अपनी अत्याधुनिक निर्माण इकाई शुरू की थी, जहां रिसर्च, डिजाइन और प्रोडक्शन का काम एक साथ होता है। इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 8,000 मोटरसाइकिल तक है।