businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कैटरीना कैफ के 'के ब्यूटी' ब्रांड ने यूके में की ऐतिहासिक शुरुआत, स्पेस एनके में हुआ लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 katrina kaif kay beauty brand makes historic debut in uk launches at space nk 748324मुंबई। अभिनेत्री कैटरीना कैफ और नायका द्वारा सह-स्थापित भारतीय ब्यूटी ब्रांड 'के ब्यूटी' ने यूके के प्रमुख लक्जरी रिटेलर 'स्पेस एनके' में लॉन्च होकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम रखा है। यह पहला भारतीय ब्यूटी ब्रांड है जिसे स्पेस एनके में जगह मिली है, जो वैश्विक स्तर पर भारतीय ब्रांडों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। 
के ब्यूटी की सह-संस्थापक कैटरीना कैफ ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह ब्रांड आत्म-अभिव्यक्ति और आत्म-विश्वास को बढ़ावा देता है, और यूके में जीवंत दक्षिण एशियाई समुदाय के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। नायका के सह-संस्थापक अद्वैत नायर ने इसे भारतीय उपभोक्ता ब्रांडों के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत बताया, जो गुणवत्ता और नवाचार के साथ वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। 
यह ब्रांड 'परफॉर्मेंस', 'देखभाल' और 'समावेशिता' के सिद्धांतों पर आधारित है, और इसके उत्पाद त्वचा के अनुकूल अवयवों के साथ बनाए गए हैं। यूके में, के ब्यूटी के 197 SKU का संग्रह उपलब्ध होगा, जिसमें फाउंडेशन, लिपस्टिक, और काजल जैसे लोकप्रिय उत्पाद शामिल हैं। इस लॉन्च से यूके में बढ़ती हुई एशियाई आबादी की ब्यूटी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]