businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत के रियल एस्टेट मार्केट में जनवरी-सितंबर अवधि में आया 4.3 अरब डॉलर का संस्थागत निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india real estate market received 43 billion in institutional investment in the january september period 758563नई दिल्ली । भारत के रियल एस्टेट मार्केट में 2025 के पहले नौ महीनों (जनवरी-सितंबर अवधि) में 4.3 अरब डॉलर का संस्थागत निवेश आया है। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई।  
कोलियर्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीते नौ महीने की इन्वेस्टमेंट वॉल्यूम पिछले पांच वर्षों के जनवरी-सितंबर अवधि के औसत 4 अरब डॉलर के प्रवाह से अधिक रही।
यह ट्रेंड भारतीय अर्थव्यवस्था और रियल एस्टेट मार्केट की मजबूती को दर्शाता है। साथ ही यह मौजूदा वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों और अन्य बाहरी अस्थिरताओं के बीच सतर्क निवेशक दृष्टिकोण को भी दिखाता है। 
कोलियर्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बादल याग्निक ने कहा, "भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 2025 की तीसरी तिमाही में 1.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 11 प्रतिशत अधिक है। यह भारत के आर्थिक आधार और रियल एस्टेट क्षेत्र की मजबूती में निवेशकों के निरंतर विश्वास को दर्शाता है।"
घरेलू संस्थागत पूंजी निवेश सालाना आधार पर 52 प्रतिशत बढ़कर 2.2 अरब डॉलर पहुंच गया है, जो भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश के बढ़ते ट्रेंड को दिखाता है।  
तिमाही निवेश में घरेलू पूंजी का योगदान 60 प्रतिशत रहा, जिसमें कार्यालय और आवासीय क्षेत्रों में निवेशकों की गहरी रुचि रही। बड़ी बात यह है कि तिमाही के दौरान घरेलू निवेश में कार्यालय परिसंपत्तियों का योगदान तीन-चौथाई से अधिक रहा, जो तैयार और विकासशील, दोनों तरह की व्यावसायिक संपत्तियों के लिए निरंतर रुचि का संकेत है।
रिपोर्ट में कहा गया कि आने वाले समय में घरेलू संस्थानों से पूंजी का एक स्थिर स्रोत बने रहने की उम्मीद है, वैश्विक निवेशकों द्वारा निकट भविष्य में सतर्क रुख बनाए रखने की संभावना है।
कार्यालय क्षेत्र में संस्थागत निवेश 2025 के पहले नौ महीनों में 1.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो 2024 की इसी अवधि के स्तर के लगभग बराबर है, जो अब तक के वर्ष में कुल निवेश का 35 प्रतिशत है।
2025 में कुल 0.8 अरब डॉलर के संस्थागत निवेश या 19 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ मुंबई शीर्ष पर था। इसके बाद बेंगलुरु शीर्ष पर था। 
--आईएएनएस 

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]